बरेली: आशुतोष सिटी में दिनदहाड़े पुलिसकर्मी के घर से लाखों की चोरी

बरेली: आशुतोष सिटी में दिनदहाड़े पुलिसकर्मी के घर से लाखों की चोरी

बरेली, अमृत विचार। चोर दिनदहाड़े मुख्य आरक्षी के घर का ताला तोड़कर घुस गए। चोरों ने चाबी से अलमारी के लॉक खोलकर सोने, चांदी का लाखों का जेवर और 25 हजार की नकदी गायब कर दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। …

बरेली, अमृत विचार। चोर दिनदहाड़े मुख्य आरक्षी के घर का ताला तोड़कर घुस गए। चोरों ने चाबी से अलमारी के लॉक खोलकर सोने, चांदी का लाखों का जेवर और 25 हजार की नकदी गायब कर दी। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले कोहाड़ापीर चौकी के पास महिला सिपाही के आवास में भी चोरी हई थी, जिसका अभी तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

इज्जतनगर के आशुतोष सिटी निवासी सुदेश गंगवार ने बताया कि उनके पति प्रेमपाल मुरादाबाद पुलिस लाइन में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात हैं। सुदेश अपने दो बच्चों के साथ आशुतोष सिटी में रहती हैं । 24 अगस्त को सुदेश मोहल्ले में ही अपने चाचा के घर गई थीं। वापस लौटीं तो देखा कि मेन गेट के दरवाजे का ताला टूटा था।

घर के अंदर के भी ताले टूटे हुए थे। चोरों ने अलमारी की चाबी तलाश करके उसके ताले खोले और उसके अंदर रखी सोने की चेन, मंगलसूत्र, टॉप्स, अंगूठी, पायल, चांदी का ग्लास, चांदी के कड़े के साथ अलमारी में रखे 25 हजार चोरी कर लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

ताजा समाचार

वायु सेना और सेना को मिलेंगे 156 प्रचंड हेलीकॉप्टर, सरकार ने सबसे बड़े रक्षा सौदे को दी मंजूरी 
बाराबंकी: रोजेदार मुस्लिमों ने अदा की अलविदा जुमा की नमाज, सजदे में झुके लाखों अकीदतमंदों के सिर
सीतापुर: शिक्षक से मांगी रंगदारी, एसपी की फटकार के बाद केस दर्ज
बाराबंकी: वायरल वीडियो की हुई पुष्टि, डिप्टी सीएमओ निलंबित...डायग्नोस्टिक सेंटर लाइसेंस के लिए मांगी थी रिश्वत  
बदायूं: नशे ने छीन लिया बेटे का सहारा, बेबस पिता ने कहा- पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे
लखीमपुर खीरी: युवक ने किशोरी को दबोचा, शिकायत करने पर पुलिस ने पीड़िता के परिजनों को धाने में बैठाया