बरेली: जेठ ने की दुष्कर्म की कोशिश, विरोध पर पीटा

अमृत विचार, बरेली। शराब के नशे में युवक ने छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के कपड़े फाड़ दिए। जान से मारने की धमकी दी। थाना बारादरी क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति दिल्ली में काम करता है। वह दो-तीन महीने में …
अमृत विचार, बरेली। शराब के नशे में युवक ने छोटे भाई की पत्नी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के कपड़े फाड़ दिए। जान से मारने की धमकी दी। थाना बारादरी क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि उसका पति दिल्ली में काम करता है। वह दो-तीन महीने में ही घर आ पाता है। वह सास के साथ रहती है।
महिला का आरोप है कि उसका जेठ उस पर गलत नियत रखता है। कई बार छेड़खानी और दुष्कर्म का प्रयास भी कर चुका है । जेठ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाता है । आरोपी बुधवार को उनके घर में घुस गया। उसने दुष्कर्म का प्रयास करते हुए महिला के कपड़े फाड़ दिए। विरोध करने पर उसके परिवार ने महिला को पीटा।
पीड़िता ने बारादरी पुलिस से मामले की शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। गुरुवार को महिला एसएसपी ऑफिस पहुंची और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। एसएसपी ने इंस्पेक्टर को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: अब सुभाष नगर में रखी जाएंगी थाने में खड़ी कबाड़ गाड़ियां