बरेली: पैकेट खोलने के समय का सीसीटीवी फुटेज रखना जरूरी

बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद से शासन और शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। आगे कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर पेपर रखने और उसके पैकेट खोलने सहित कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। जिस कमरे में पेपर के पैकेट रखे …
बरेली, अमृत विचार। यूपी बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट अंग्रेजी का पेपर लीक होने के बाद से शासन और शिक्षा विभाग अलर्ट हो गया है। आगे कोई गड़बड़ी न हो इसको लेकर परीक्षा केंद्रों पर पेपर रखने और उसके पैकेट खोलने सहित कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है।
जिस कमरे में पेपर के पैकेट रखे जाएंगे, वहां आने जाने वाले हर व्यक्ति नाम, पद, समय दर्ज करने के साथ ही संबंधित के हस्ताक्षर भी कराए जाएंगे। हर दिन परीक्षा के दौरान पेपर बांटे जाने से पहले केंद्र अध्यक्ष, सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षक मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सीसी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी।
संबंधित विषय की परीक्षा के दिन पेपर का पैकेट खोलने के दौरान के सीसीटीवी फुटेज सुरक्षित रखना जरूरी कर दिया गया है। अब शिक्षा विभाग के अलावा जिला प्रशासन की टीम भी परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रही है। 2 – 3 दिनों से डीएम, एसएसपी, डीआईओएस व अन्य उच्च अधिकारी संकलन केंद्रों व प्रमुख केंद्रों का निरीक्षण देर शाम को भी कर रहे हैं। टीमें परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के बाद केंद्रों पर कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं।
केंद्र व्यवस्थापकों को पेपर के पैकेट खोले जाने के लिए पहले की अपेक्षा और ज्यादा सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। पेपर रखी जाने वाली अलमारी को अलग कमरे में रखने की व्यवस्था करने को भी कहा गया है। —डा. मुकेश कुमार सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक
ये भी पढ़ें-