बरेली: जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीआईसी को 3.0 से हराया

बरेली: जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने जीआईसी को 3.0 से हराया

बरेली,अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा के वार्षिक खेल कार्यक्रम के अनुसार जनपद स्तरीय सुब्रत फुटबाल का आयोजन किया गया। स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीआईसी को 3.0 से हराया। अंदर 17 बालक वर्ग में सुब्रत फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता टीम 3 …

बरेली,अमृत विचार। माध्यमिक शिक्षा के वार्षिक खेल कार्यक्रम के अनुसार जनपद स्तरीय सुब्रत फुटबाल का आयोजन किया गया। स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता में श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर जीआईसी को 3.0 से हराया। अंदर 17 बालक वर्ग में सुब्रत फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता टीम 3 अगस्त को मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी।

इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी जितेंद्र यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। श्री गुरु गोविंद सिंह इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अरविंदर कौर, राजकीय इंटर कॉलेज क्रीड़ा प्रभारी नईम अहमद, फुटबॉल कोच शमीम अहमद अनुराग निर्मल, प्रतियोगिता का संचालन आदेश सिंह यादव व क्रीड़ा प्रभारी गुरु गोविंद सिंह कॉलेज बरेली ने किया। आज की विजेता टीम (श्री गुरु गोविंद सिंह कॉलेज बरेली) 3 अगस्त को मंडलीय प्रतियोगिता स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में प्रतिभाग करेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: जीआरपी ने घुमंतू परिवारों को जंक्शन से खदेड़ा, जीआरपी सतर्क