बरेली: अवध असम एक्सप्रेस में बच्चे की अपहरण की सूचना, जीआरपी ने सकुशल बरामद किया

बरेली: अवध असम एक्सप्रेस में बच्चे की अपहरण की सूचना, जीआरपी ने सकुशल बरामद किया

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार दोपहर बरेली जीआरपी को 17 वर्षीय जैसनप्रीत के अपरहण की सूचना मिली। बताया गया अमृतसर से बच्चे का अपरहण करके उसे अवध आसाम ट्रेन से ले जाया जा रहा है। सूचना पर आनन फानन में टीम अलर्ट हुई। अवध असाम ट्रेन के जंक्शन पहुंचते ही ट्रेन को खंगलना शुरू कर दिया …

बरेली, अमृत विचार। गुरुवार दोपहर बरेली जीआरपी को 17 वर्षीय जैसनप्रीत के अपरहण की सूचना मिली। बताया गया अमृतसर से बच्चे का अपरहण करके उसे अवध आसाम ट्रेन से ले जाया जा रहा है। सूचना पर आनन फानन में टीम अलर्ट हुई। अवध असाम ट्रेन के जंक्शन पहुंचते ही ट्रेन को खंगलना शुरू कर दिया है। जीआरपी ने जैसनप्रीत को ट्रेन के एस6 कोच से सकुशल बरामद कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

भटिंडा का रहने वाला है जैसनप्रीत
जीआरपी के मुताबिक जैसनप्रीत भटिंडा के गोलडिग्गी बलुआना का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार के हाजीपुर में अपने दोस्त से मिलने जा रहा था। किशोर के पास से भंटिडा टिकट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है भटिंडा से आगे की यात्रा के लिए उसने पर्ची कटाई थी। जीआरपी की पूछताछ में पता चला कि बच्चा अकेला था और वह अपने दोस्त से मिलने से लिए बिहार जा रहा था। जीआरपी के मुताबिक पूछताछ के बाद उसे परिजनों के हवाले कर दिया जाएगा।

सूचना मिलने तक मुरादाबाद से निकल चुकी थी ट्रेन
जीआरपी प्रभारी उप निरीक्षक टीकम ने बताया कि जब तक जीआरपी को सूचना मिली थी तब तक ट्रेन मुरादाबाद से निकल चुकी थी। इसके बाद जीआरपी एसपी अपर्णा गुप्ता के निर्देश पर बरेली जीआरपी को सूचना दी गई। तत्काल प्रभाव से बरेली टीम ने बच्चे को बरामद कर लिया। बरेली टीम में उप निरीक्षक सुल्तान अहमद पाशा, ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, मो. कामिल पाशा, हरगोविंद, भुवनेश, तौकीर अली, शशि कुमार आदि शामिल थे।

इसे भी पढ़ें…

बरेली: लगातार सीखते रहने वाले ही भविष्य में करते हैं तरक्की- प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद

ताजा समाचार

Kanpur Ring Road: 15 दिन बाद शुरू होगा पैकेज चार का कार्य; इतने प्रतिशत भूमि अधिग्रहण का कार्य हुआ पूरा
सपा सांपनाथ, बसपा नागनाथ! तो कांग्रेस है कालिया नाग- उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य
अमित शाह का आरोप, वोट बैंक के चलते आतंकी हमलों के दौरान कांग्रेस-टीएमसी ने साधी चुप्पी
नामांकन के आखिरी दिन हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने भरा पर्चा, कहा- करनाल विधानसभा में भाजपा जीत करेगी हासिल
विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, उनके खिलाफ रणनीति बनाएंगे : बाबर आजम 
आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में हरदोई के इस स्कूल के बच्चों ने लहराया परचम, शत प्रतिशत रहा रिजल्ट