बरेली: लगातार सीखते रहने वाले ही भविष्य में करते हैं तरक्की- प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद

बरेली: लगातार सीखते रहने वाले ही भविष्य में करते हैं तरक्की- प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद

बरेली, अमृत विचार। प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को सीबीगंज में पॉलीटेक्निक छात्रों के साथ लंच पर संवाद किया। उन्होंने युवाओं को सफलता के लिए थ्री सी यानि क्यूरोसिटी, क्रेटिविटी व कमिटमेंट के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर लगातार …

बरेली, अमृत विचार। प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार को सीबीगंज में पॉलीटेक्निक छात्रों के साथ लंच पर संवाद किया। उन्होंने युवाओं को सफलता के लिए थ्री सी यानि क्यूरोसिटी, क्रेटिविटी व कमिटमेंट के गुर सिखाए। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने को लेकर लगातार प्रयासरत है।

सरकार की विभिन्न योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। रोजगार प्राप्त करना, लगातार सीखने की प्रक्रिया जारी रखना किसी भी युवा के उज्जवल भविष्य के लिए जरूरी होता है। प्राविधिक शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए रोजगार प्राप्त करना आसान होता है। पूर्व की सरकारों की अपेक्षा में वर्तमान सरकार द्वारा अधिक रिक्तियां निकाली गई हैं और उन पर भर्तियां भी हो रही हैं।

संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक के छात्र रोजगार प्राप्त करने में सदैव आगे रहे हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्रों से कहा कि डिग्री/डिप्लोमा प्राप्त करने के बाद भी उन्हें लगातार सीखने की प्रवृत्ति अपनाये रखनी चाहिए। वही छात्र भविष्य में आगे बढ़ते हैं और तरक्की करते हैं जो लगातार सीखते रहते हैं।

पॉलिटेक्निक के छात्रों को नित नयी तकनीक से रूबरू होते रहना चाहिए। छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सफलता के लिये थ्री सी नियम का पालन करें। उन्होंने कालेज के छात्रों से उनके हास्टल में रहन-सहन व खान-पान के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें अवगत कराया कि  हॉस्टल में समुचित व्यवस्थाएं हैं। उन्होंने छात्रों के साथ बैठकर खाना खाया। खाने की गुणवत्ता भी जांची। उन्होंने पॉलिटेक्निक के कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। उनके निराकरण के लिए आश्वासन भी दिया।

पॉलिटेक्निक की अव्यवस्थाओं पर जितिन प्रसाद ने जताई नाराजगी
प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने सीबीगंज की राजकीय पॉलिटेक्निक में फैली अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताई। प्रधानाचार्य से कहा कि क्या आप इधर आते नहीं हो। जितेंद्र प्रसाद बुधवार को दोपहर बाद पालीटेक्निक पहुंचे। सबसे पहले संस्थान की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। बिल्डिंग की पुताई न होने पर नाराजगी जताई। एक बिल्डिंग में टूटी जाली व गंदगी देख भड़क गए। संस्थान के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार से पूछा कि बिल्डिंग में क्या है। जिसका प्रधानाचार्य संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

इस दौरान मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा, राजकीय पॉलिटेक्निक के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार, महिला पॉलिटेक्निक की प्रधानाचार्या नमिता वर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, महामंत्री सोमपाल शर्मा, के पी राना, जिला मंत्री राहुल साहू, अजय अरोरा, शीतल गुलाटी, राजीव गुप्ता, टिंकू वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उधर प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने बताया कि शीघ्र ही संस्थान और इंडस्ट्री के बीच आपसी तालमेल बैठाया जाएगा। जिससे छात्र छात्राओं को शत-प्रतिशत प्लेसमेंट मिल सके। छात्रों से कहा कि तरक्की के लिए सपने आसमान छूने से ऊपर रखना चाहिए लेकिन इतने भी नहीं कि पैर जमीन पर न टिकें। पैरों को जमीन पर ही रखना और सपने आसमान से ऊंचा उठने के देखें, तब सफलता आपके कदम चूमेगी।