बरेली: सम्पूर्ण समाधन दिवस में एसडीएम सदर ने सुनी लोगों की समस्याएं, खेत से संबंधित शिकायतों की रही भरमार

बरेली, अमृत विचार। सम्पूर्ण समाधन दिवस पर एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने सदर तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन संबंधित आईं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतें जल्द ही निस्तारण करने की बात …
बरेली, अमृत विचार। सम्पूर्ण समाधन दिवस पर एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने सदर तहसील में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उनके साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कुछ शिकायतों का मौके पर निस्तारण भी किया गया सबसे ज्यादा शिकायतें जमीन संबंधित आईं। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को शिकायतें जल्द ही निस्तारण करने की बात कही।
साथ ही शिकायतों की निष्पक्ष जांच कर सही निराकरण करने की बात कही। पुरानी शिकायतों के बारे में भी जानकारी ली गई। जो शिकायतें लंबे समय से पेंडिंग हैं उनके भी शीघ्र ही निस्तारण की बात कही गई। इस मौके पर एसडीएम सदर कुमार धर्मेंद्र ने बताया लोगों की समस्याओं को सुलझाने के लिए टीम गठित की गई है। कुछ समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: बरेली कॉलेज में एडमिशन को लेकर महिला ने काटा हंगामा, सीटें फुल होने पर भड़की