बरेली: प्रभाव- बिना मास्क के नहीं मिलेगा अस्पताल में प्रवेश, टीम से मांगा स्पष्टीकरण

बरेली: प्रभाव- बिना मास्क के नहीं मिलेगा अस्पताल में प्रवेश, टीम से मांगा स्पष्टीकरण

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिला महिला और पुरुष अस्पताल में कोरोना बचाव की गाइडलाइंस की मरीज और स्टाफ धज्जियां उड़ा रहे हैं। अमृत विचार ने पड़ताल कर इस अनियमितता को उजागर किया था। मामले का संज्ञान लेते हुए अफसर अलर्ट हो गए हैं। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस ने अस्पताल …

बरेली, अमृत विचार। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जिला महिला और पुरुष अस्पताल में कोरोना बचाव की गाइडलाइंस की मरीज और स्टाफ धज्जियां उड़ा रहे हैं। अमृत विचार ने पड़ताल कर इस अनियमितता को उजागर किया था।

मामले का संज्ञान लेते हुए अफसर अलर्ट हो गए हैं। जिला महिला अस्पताल में सीएमएस ने अस्पताल गेट पर टीम को तैनात कर बिना मास्क किसी भी व्यक्ति को प्रवेश देने पर रोक लगा दी है। वहीं सभी वार्ड में स्टाफ और मरीज अगर शारीरिक दूरी का पालन नहीं करते पाए गए तो नियमानुसार कार्रवाई को चेताया है।

स्टाफ से मांगा स्पष्टीकरण
वहीं जिला अस्पताल में ओपीडी में आने वाले मरीजों के प्रवेश पर अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुबोध शर्मा ने प्रवेश द्वार पर लगाए गई दोनों टीमों से स्पष्टीकरण मांगा है।

वहीं भविष्य में लापरवाही उजागर होने पर कड़ी कार्रवाई को चेताया है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव की गाइडलाइंस का सख्ती से पालन को इसके तहत ही टीमों को आदेश किया गया था, लापरवाही पर स्पष्टीकरण मांगा गया है।