बरेली: पति ने घर से निकाला फिर प्रेमी ने शादी करके दिया धोखा

बरेली, अमृत विचार। पति ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया, इसके बाद उसकी दोस्ती मायके के पास रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक से हो गई। युवक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी रचाई और उसके साथ रहता रहा, अब युवक और उसके परिजनों ने महिला को पीटकर घर …
बरेली, अमृत विचार। पति ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया, इसके बाद उसकी दोस्ती मायके के पास रहने वाले दूसरे समुदाय के युवक से हो गई। युवक ने महिला को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उससे शादी रचाई और उसके साथ रहता रहा, अब युवक और उसके परिजनों ने महिला को पीटकर घर से निकाल दिया है।
यह दास्ता हजियापुर की रहने वाली महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचर सुनाई। महिला ने बताया कि कुछ समय पहले उसका निकाह सकलैनी नगर के रहने वाले युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ही पति उसके साथ मारपीट करता था। और दो माह पहले उसे मारपीटकर घर से निकाल दिया।
इसके बाद वह मायके में आकर रहने लगी। इसी दौरान उसकी दोस्ती घर आने -जाने वाले दूसरे समुदाय के युवक से हो गई। उसने महिला से शादी करने की बात कहीं और शादी करके उसके साथ रहने भी लगा। इस बीच वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी होने पर पति और ससुरालवालों ने उसे पीटकर घर से निकाल दिया।
परेशान महिला सोमवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की, सीओ क्राइम डा. दीपशिखा ने इंस्पेक्टर बारादरी को मामले की जांच के आदेश दिए है।
ये भी पढ़ें-