बरेली: खड़ी मालगाड़ी से गैंगमैनों ने ही लूटा कोयला, वीडियो वायरल

बरेली: खड़ी मालगाड़ी से गैंगमैनों ने ही लूटा कोयला, वीडियो वायरल

अमृत विचार, बरेली। बीते दिन ही रेलवे को कोयला संकट के चलते आठ ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है। बिजली के लिए कोयला आपूर्ति जारी रखने के रेल प्रशासन प्रयास कर रहा है वहीं अब रेलवे को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां रेल कर्मचारियों ने ही कोयला की लूट मार शुरू कर …

अमृत विचार, बरेली। बीते दिन ही रेलवे को कोयला संकट के चलते आठ ट्रेनों को निरस्त करना पड़ा है। बिजली के लिए कोयला आपूर्ति जारी रखने के रेल प्रशासन प्रयास कर रहा है वहीं अब रेलवे को शर्मसार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। जहां रेल कर्मचारियों ने ही कोयला की लूट मार शुरू कर दी। पूरे मामले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। जिसके बाद विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। पूरा मामला चौपुला का है।

जंक्शन से पहले आउटर पर कोयला लदी एक मालगाड़ी रुकी हुई थी। करीब 10 बजे मुरादाबाद की ओर जाने वाली कोयला लदी मालगाड़ी सात मिनट तक रुकी रही। मालगाड़ी रुक देख वहां काम कर रहे करीब आधा दर्जन गैंगमैनों ने किसी खजाने की तरह कोयला लूटना शुरू कर दिया। गैंगमैन ने अपने औजार से मालगाड़ी के अंदर से कोयला जमीन पर गिराना शुरु कर दिया। लगभग 40 किलो कोयला जमीन पर गिर चुका था। इसके बाद सिग्नल हुआ तो मालगाड़ी चल दी। और जमीन पर गिरे कोयले को कट्टे में भर लिया। किसी पूरे मामले की तस्वीरें बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। तस्वीरें आरपीएफ तक पहुंची तो जांच शुरू कर दी गई।

आशुतोष बिजारणिया, प्रभारी निरीक्षक, आरपीएफ
जो तस्वीरें सामने आईं हैं उनकी जांच कराई जा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिलकर कर्मचारियों की शिनाख्त का प्रयास करेंगे। रेलवे के क्षेत्र में चोरी करने वाला चाहे आम आदमी हो या रेल कर्मचारी किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: बिजली वर्कशाॅप में 500 से अधिक ट्रांसफार्मर स्टाॅक में