बरेली: स्मार्ट पंचायतों में फ्री वाई-फाई की कवायद तेज

बरेली: स्मार्ट पंचायतों में फ्री वाई-फाई की कवायद तेज

अमृत विचार, बरेली। ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनाए जाने के लिए कवायद चल रही है। पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों के लिए हाईटेक कार्यालय बनाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही हाईटेक इंटरनेट सुविधा भी मुहैया कराने के लिए कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद है जून के पहले सप्ताह में 45 ग्राम …

अमृत विचार, बरेली। ग्राम पंचायतों को स्मार्ट बनाए जाने के लिए कवायद चल रही है। पंचायत भवनों में पंचायत सहायकों के लिए हाईटेक कार्यालय बनाने का काम चल रहा है। इसके साथ ही हाईटेक इंटरनेट सुविधा भी मुहैया कराने के लिए कवायद शुरू हो गई है। उम्मीद है जून के पहले सप्ताह में 45 ग्राम पंचायतों में ये सुविधा सुचारु रूप से शुरू हो जाएगी।

जिले की ग्राम पंचायतों में बनाए गए पंचायत घरों को मिनी सचिवालय का दर्जा दिया गया है। पंचायत घरों में पंचायत सहायक के कार्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। इसके लिए पंचायतों को तीन-तीन लाख रुपये से अधिक की धनराशि खर्च करने की छूट दी गई है। जिले में पांच सौ से अधिक पंचायतों से पंचायत घरों में कार्यालयों की स्थापना भी की जा चुकी है।

पंचायत घरों में सारा काम ऑनलाइन कराने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे गांव के लोगों को काम के लिए बाहर न जाना पड़े। उप निदेशक पंचायत महेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत घरों में हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही 50 मीटर के दायरे में सभी को फ्री वाई-फाई की सुविधा देने के आदेश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की फरियाद, उचित समाधान के दिए निर्देश