Bareilly: 5 ग्राम पंचायतों को मिले 1.10 करोड़ रुपये, अब इन बिंदुओं पर होंगे विकास कार्य

बरेली, अमृत विचार: अच्छा काम करने पर मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना में चयनित की गईं जिले की पांच ग्राम पंचायतों को शासन से 1 करोड़ 10 लाख रुपये की धनराशि आवंटित की गई है। इस रकम से पंचायतों में 17 बिंदुओं पर विकास कार्य कराए जाएंगे। ग्राम प्रधानों से कार्ययोजना मांगी गई है।
दरअसल, पंचायत सशक्तीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जिले की पांच ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत शामिल किया गया था, इसमें दमखोदा ब्लॉक क्षेत्र की पिपरा नन्कार को प्रथम, भदपुरा ब्लॉक क्षेत्र के अहलिया को दूसरा, दमखोदा की बसंत नगर जागीर को तृतीय, बहेड़ी की उनई मकरूका को चौथा, आलमपुर जाफराबाद की सिरोही ग्राम पंचायत को पांचवां स्थान प्राप्त हुआ था।
इन ग्राम पंचायतों में 17 बिंदुओं पर विकास कार्य कराने के लिए शासन से 1 एक करोड़ 10 लाख रुपये जारी कर दिए थे। पहले स्थान पर रही पंचायत को 35, दूसरे पर 30, तीसरे पर 20, चौथे पर 15 और पांचवें स्थान पर रहने वाली पंचायत को 10 लाख रुपये मिलेंगे। धनराशि आने के बाद संबंधित ग्राम पंचायत के प्रधानों से कौन-कौन से कार्य कराए जाएंगे, इसके लिए कार्ययोजना देने के लिए निर्देशित किया गया है।
पंचायतों में इन बिंदुओं पर होंगे विकास कार्य
सद्भाव लान, ग्रामीण बाजार, विज्ञान भवन, कॉमन फैसिलिटी सेंटर, ग्राम वाटिका, मिनी खेल स्टेडियम, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, ग्राम पंचायत हाट बाजार, अंत्येष्टि स्थल, आरोग्य केंद्र, सार्वजनिक पुस्तकालय, कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र, ग्राम पंचायत भंडारण गृह, स्मार्ट क्लासेज, सोलर शक्ति केंद्र, स्वराज स्थल, स्वयं के स्रोत से आय आदि के कार्य कराए जांएगे।
मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजना चयनित पांच ग्राम पंचायतों को 1 करोड़ 10 लाख की धनराशि मिली है। प्रधानों से कार्य कराने के प्रस्ताव मांगे गए हैं। जल्द ही टेंडर की प्रक्रिया पूरी कराकर कार्य कराए जाएंगे- कमल किशोर, डीपीआरओ।
यह भी पढ़ें- Bareilly: पूर्ति विभाग की टीम ने मारा छापा, खाद की दुकान में पकड़े 44 अवैध गैस सिलेंडर