बरेली: 300 बेड अस्पताल के कर्मचारी समेत चार कोरोना संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या 30 के पार

बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 30 के पार पहुंच चुकी है। सोमवार को भी 300 बेड अस्पताल के सिस्टम आपरेटर समेत चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि 300 बेड अस्पताल के सिस्टम आपरेटर को बीते दिनों से …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ रहा है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 30 के पार पहुंच चुकी है। सोमवार को भी 300 बेड अस्पताल के सिस्टम आपरेटर समेत चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अनुराग गौतम ने बताया कि 300 बेड अस्पताल के सिस्टम आपरेटर को बीते दिनों से बुखार आ रहा था। सोमवार को जब जांच कराई तो संक्रमित पाया गया। नवाबगंज के किसान को भी कई दिनों से बुखार आ रहा था। सोमवार को एंटीजन जांच कराई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।
सुभाष नगर का रहने वाला एक व्यक्ति बेंगलुरु की निजी कंपनी के लिए वर्क फ्राम होम कर रहा है। बीते दिनों वह दिल्ली से वापस आया था। गले में खरांस होने लगी। जांच कराई तो वह संक्रमित मिला। इसी तरह से सूफी टोला की रहने वाली एक युवती जो एक कालेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही है। बीते दिनों से खांसी और बुखार से जूझ रही थी। जब उसने अपनी कोविड जांच कराई तो रिपोर्ट पाजिटिव मिली।
ये भी पढ़ें- बरेली: हस्सान की जमानत अर्जी पर टली सुनवाई, अब 27 जुलाई को होगी