बरेली: स्वच्छता के आधार पर पांच स्कूल होंगे पुरस्कृत, सर्वेक्षण जारी

बरेली: स्वच्छता के आधार पर पांच स्कूल होंगे पुरस्कृत, सर्वेक्षण जारी

बरेली, अमृत विचार। स्कूलों में स्वच्छता के आधार पर चयनित कर सबसे ज्यादा स्वच्छ विद्यालय को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इसके बाद जुलाई माह में चयनित स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा। जनपद के कुल पांच निजी व परिषदीय स्कूलों का चयन किया जाएगा। …

बरेली, अमृत विचार। स्कूलों में स्वच्छता के आधार पर चयनित कर सबसे ज्यादा स्वच्छ विद्यालय को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों की ओर से सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। इसके बाद जुलाई माह में चयनित स्कूलों को सम्मानित किया जाएगा। जनपद के कुल पांच निजी व परिषदीय स्कूलों का चयन किया जाएगा। इसके लिए शासन के निर्देश पर मार्च माह तक आवेदन किया जाना था। इसके लिए आवेदित कुल 1115 स्कूलों में निर्धारित मानकों के आधार पर सर्वेक्षण किया जा रहा है। स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए यह कवायद शासन स्तर पर शुरू की गई है।

सर्वेक्षण के लिए स्वच्छता का मानक
स्कूलों का सर्वेक्षण कार्य विभागीय अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए दिव्यांग बच्चों के लिए शौचालय की स्थिति, कोई किचन गार्डेन विकसित है या नहीं, स्वास्थ्य और हाइजीन की स्थिति और कोविड गाइडलाइन के मुताबिक पर्याप्त इंतजाम हों, रैन वाटर हार्वेस्टिंग की स्थिति आदि सहित कुल 60 बिंदुओं पर स्कूलों में सर्वेक्षण कार्य किया जा रहा है। सर्वेक्षण कार्य 15 मई तक पूर्ण किया जाना है।

शासन स्तर पर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए सर्वेक्षण कार्य कराया जा रहा है। सर्वेक्षण कि रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद चयनित स्कूलों को स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।—डा. अनिल चौबे, एसआरजी

ये भी पढ़ें-

बरेली: गर्मी की तपिश से बारिश ने दी राहत, मौसम हुआ खुशनुमा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर