बरेली: इज्जतनगर मंडल में एक लाख से ज्यादा रेल यात्रियों से वसूला जुर्माना

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों के अंदर बिना टिकट व अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वालों पर लगाम कसने के लिए रेल प्रशासन द्वारा आपरेशन किलेबंदी चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में विशेष अभियान के तहत अप्रैल से जुलाई के बीच 36 बस रेड, 24 किलाबंदी, 44 ब्रांच लाइन चेक, 105 स्पाट …
बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों के अंदर बिना टिकट व अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वालों पर लगाम कसने के लिए रेल प्रशासन द्वारा आपरेशन किलेबंदी चलाया जा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में विशेष अभियान के तहत अप्रैल से जुलाई के बीच 36 बस रेड, 24 किलाबंदी, 44 ब्रांच लाइन चेक, 105 स्पाट चेक व अन्य सेक्शनल चेक में 100951 यात्री बिना टिकट अथवा अनियमित यात्रा करते पकड़े गए।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यात्री सुविधाओं में सुधार एवं विस्तार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान रेल राजस्व में भी इजाफा हुआ है। रेलवे प्रशासन को गहन टिकट जांच के फलस्वरूप अप्रैल से जुलाई तक रेल राजस्व में 6.05 करोड़ रुपए की वृद्धि हुई। जो बीते साल इसी अवधि की तुलना में 66.3 प्रतिशत अधिक रहा। मंडल जनसंपर्क अधिकारी ने यात्रियों से उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने की अपील की।
जंक्शन स्टाफ ने तीन दिन में वसूला 3.87 लाख जुर्माना
उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल के तहत आने वाले बरेली जंक्शन टिकट चेकिंग स्क्वायड द्वारा बिना टिकट और अनियमित टिकट के साथ यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में बरेली जंक्शन स्टाफ द्वारा तीन दिन के अंदर 3.87 लाख का जुर्माना व किराया वसूल किया गया है। यह जुर्माना 821 यात्रियों से वसूला गया। जिसमें 22 अगस्त को 235 यात्रियों से 85000 रुपये, 21 अगस्त को 347 यात्रियों से 177985 रुपये, 20 अगस्त को 239 यात्रियों से 124925 रुपये का जुर्माना व किराया वसूल किया गया।
यह भी पढ़ें- बरेली: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिले में हर रोज होंगी पांच हजार जांचें