बरेली: पिता ने बेची कार, किशोरी पांच लाख रुपये लेकर फरार, रिपोर्ट दर्ज
बरेली, अमृत विचार। पांच लाख रुपये लेकर किशोरी प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। अब पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। बारादरी की रहने वाले एक किशोरी सिलाई …
बरेली, अमृत विचार। पांच लाख रुपये लेकर किशोरी प्रेमी संग फरार हो गई। परिजनों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने बेटी की तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। अब पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू कर दी है। बारादरी की रहने वाले एक किशोरी सिलाई केंद्र पर जाती थी। परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी की उम्र 17 साल है। वह बुधवार की शाम सिलाई केंद्र पर गई थी। वहां से वह वापस घर नहीं लौटी।
ये भी पढ़ें- बरेली: अब जिला अस्पताल में जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, मरीजों को मिलेगी राहत
आरोप है कि उसे मोहल्ले का रहने वाला फरमान अंसारी अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर में रखे पांच लाख रुपये भी अपने साथ ले गई है। कार बेचने के बाद यह रकम घर में रखी हुई थी। परिवार को डर है की आरोपी और उसके परिवार के लोग उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी कर सकते हैं। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: जिले में गैर मान्यता प्राप्त चल रहे 131 मदरसे, शासन को रिपोर्ट भेजने की तैयारी