बरेली: दो माह बाद भी शुरू नहीं हुआ थ्रो इवेंट ट्रैक का काम

बरेली: दो माह बाद भी शुरू नहीं हुआ थ्रो इवेंट ट्रैक का काम

बरेली, अमृत विचार। शासन की ओर से भाला, गोला व चक्का फेंक समेत अन्य खेल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और बेहतर करने के उद्देश्य से कैंट स्थित मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण में थ्रो इवेंट के लिए ट्रैक बनाने के निर्देश जारी किए थे। जिसके लिए मार्च में सीपीब्डल्यूडी को बजट …

बरेली, अमृत विचार। शासन की ओर से भाला, गोला व चक्का फेंक समेत अन्य खेल के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को और बेहतर करने के उद्देश्य से कैंट स्थित मेजर ध्यानचंद्र स्टेडियम में संचालित भारतीय खेल प्राधिकरण में थ्रो इवेंट के लिए ट्रैक बनाने के निर्देश जारी किए थे। जिसके लिए मार्च में सीपीब्डल्यूडी को बजट की दस फीसद धनराशि आवंटित की गई थी, मगर दो माह के बाद भी ट्रैक का काम शुरू नहीं हो सका है। इससे खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहतर नहीं हो पा रहा है। हालांकि सीपीब्डल्यूडी के अधिकारियों की ओर से जल्द काम शुरू होने की बात कही जा रही है।

52लाख रुपये से बनना है ट्रैक
साई सेंटर में एथलेक्टिस श्रेणी में थ्रो इवेंट के दस से अधिक खिलाड़ी रोजाना घंटों अभ्यास करते हैं। सेंटर में ट्रैक न होने से खिलाड़ी घास व उबड़-खाबड़ मैदान में ही अभ्यास करने को मजबूर हैं। शासन की ओर से साई सेंटर में गोला व भाला फेंक के लिए 40 मीटर ट्रैक बनने के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रैक न होने के बाद भी खिलाड़ी अभ्यास से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। कई खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन किया है। ओलंपिक साइज ट्रैक होने से खिलाड़ी निश्चित रूप से अंतर्राष्ट्रीय स्तर की तैयारियों पर अधिक जोर देंगे—जे एस द्विवेदी, एथलेटिक कोच।

इस संबंध में सीपीडब्लयूडी के अधिकारियों से बात की जा रही है। जल्द ही इस दिशा में काम शुरू होगा—ज्ञानेंद्र सिंह, प्रभारी, साई सेंटर।

टेंडर प्रक्रिया में समय लग रहा है। 10 जुलाई से पहले ट्रैक का काम शुरू करा दिया जाएगा—रमन, ईई, सीपीडब्ल्यूडी।

यह भी पढ़ें- बरेली: शादी का झांसा देकर किया किशोरी से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार