बरेली: ओपीडी से डॉक्टर गायब, मरीज हुए परेशान

बरेली: ओपीडी से डॉक्टर गायब, मरीज हुए परेशान

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के नाम पर सिर्फ इंतजार मिल रहा है। सुबह से ही लाइन लगाए मरीजाें को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि सुबह आठ बजे से ही पर्चा बनवाकर लाइन में लग रहे हैं, लेकिन ओपीडी के बीच में डॉक्टर अपने निजी …

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में मरीजों को इलाज के नाम पर सिर्फ इंतजार मिल रहा है। सुबह से ही लाइन लगाए मरीजाें को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। मरीजों का कहना है कि सुबह आठ बजे से ही पर्चा बनवाकर लाइन में लग रहे हैं, लेकिन ओपीडी के बीच में डॉक्टर अपने निजी कार्य के चलते उठ जाते हैं , जिससे घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। सोमवार को भी ओपीडी में सिर्फ दो फिजिशियन बैठे थे, इस वजह से मरीजों को समस्या हुई।

ओपीडी छोड़ संक्रमित को इलाज देने गए फिजिशियन
सोमवार को कुल 1765 मरीज ओपीडी में पहुंचे, सबसे अधिक मरीजों की संख्या फिजिशियन के कमरे के बाहर नजर आई। दो डॉक्टर ही मरीज देख रहे थे, एक फिजिशियन के कमरे की कुर्सी खाली थी। पूछने पर पता चला कि डॉक्टर अपने परिचित डाक्टर के कोरोना संक्रमित होने पर इलाज करने गए हैं। अफसरों के अनुसार जिला अस्पताल में डाक्टरों की भारी कमी है, जिस कारण ओपीडी प्रभावित हो रही है। शासन की ओर से डाक्टरों के 43 स्वीकृत पद हैं, लेकिन सिर्फ 23 पदों पर ही डाक्टर तैनात हैं।

डाक्टरों को समय से ओपीडी करने के आदेश हैं। एक फिजिशियन अवकाश पर हैं। वहीं अन्य डाक्टर ओपीडी समय से कर रहे हैं। डाक्टरों की कमी के चलते व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही हैंडा. मेघ सिंह, अपर निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक, जिला अस्पताल।

यह भी पढ़ें- बरेली: पति से झगड़े के बाद महिला ने लगाई फांसी