बरेली: डीएम ने की क्रय केंद्र पर उपकरणों और कांटे की जांच 

बरेली: डीएम ने की क्रय केंद्र पर उपकरणों और कांटे की जांच 

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। उपकरणों से लेकर कांटों की जांच की। जिलाधिकारी मंगलवार सुबह डेलापीर मंडी में स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने खाद्य विभाग के चार नंबर धान क्रय केंद्र को देखा। उन्होंने …

बरेली, अमृत विचार। जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी ने मंगलवार को धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को परखा। उपकरणों से लेकर कांटों की जांच की। जिलाधिकारी मंगलवार सुबह डेलापीर मंडी में स्थित धान क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने खाद्य विभाग के चार नंबर धान क्रय केंद्र को देखा। उन्होंने केंद्र पर आवश्यक उपकरणों को देखा और कांटे की जांच कराई।

ये भी पढ़ें – बरेली: मातृ- वंदना योजना की जांच ठंडे बस्ते में,अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इसके बाद डीएम ने पीएफसी, यूपी एसएस के केंद्र का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को धान खरीद में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कहा कि जो भी किसान आए उनका विवरण अवश्य दर्ज हो। यहां से डीएम डेलापीर मंडी में स्थित ईवीएम कक्ष का निरीक्षण करने पहुंचे।

यहां पर डीएम ने ईवीएम की स्कैनिंग के संबंध में जिम्मेदारों को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन श्रीमती ऋतु पुनिया, सहायक चकबंदी अधिकारी पुनीत कुमार शर्मा, जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य संबंधित जिम्मेदार मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: चौबारी मेला के आयोजक बनना है तो करें आवेदन, इस बार पशु मेले पर रोक