बरेली: दिशा पाटनी के पिता भी सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में जुटे

बरेली: दिशा पाटनी के पिता भी सियासी पिच पर उतरने की तैयारी में जुटे

बरेली, अमृत विचार। अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी पुलिस में सेवा देने के बाद अब सियासी पिच पर कदम रखने जा रहे हैं। इस नई पारी को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। उनके होर्डिंग शहर के अलग-अलग जगहों पर लगे हैं। मंगलवार को जगदीश पाटनी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि भाजपा से …

बरेली, अमृत विचार। अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी पुलिस में सेवा देने के बाद अब सियासी पिच पर कदम रखने जा रहे हैं। इस नई पारी को लेकर वह काफी उत्साहित हैं। उनके होर्डिंग शहर के अलग-अलग जगहों पर लगे हैं। मंगलवार को जगदीश पाटनी से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया है। टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन नहीं है, लेकिन आगे का फैसला समर्थकों से पूछकर लेंगे। मेयर का काम शहर में विकास कराना है, अगर वह चुनाव जीतते हैं तो मुख्य मुद्दे सड़क निर्माण, सीवर लाइन व यातायात के हालात को ठीक करेंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: दोहरे शतक के करीब डेंगू, व्यवस्थाएं धड़ाम