बरेली: बिजली कटौती की ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही राहत

बरेली: बिजली कटौती की ट्रिपिंग से उपभोक्ताओं को नहीं मिल रही राहत

बरेली, अमृत विचार। शहर से बिजली कटौती का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज होने वाले लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग से उपभोक्ता बेहाल हो गए हैं। रविवार को किला इलाके में कई जगह फाल्ट होने से दर्जनों मोहल्ले में बिजली कटौती का संकट बना रहा। किला उपकेंद्र में सोमवार को कुवंरपुर इलाके …

बरेली, अमृत विचार। शहर से बिजली कटौती का संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज होने वाले लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग से उपभोक्ता बेहाल हो गए हैं। रविवार को किला इलाके में कई जगह फाल्ट होने से दर्जनों मोहल्ले में बिजली कटौती का संकट बना रहा। किला उपकेंद्र में सोमवार को कुवंरपुर इलाके में बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने से बिजली गुल हो गई। इसके अलावा जखीरा, गंदा नाला थाना किला, जसोली रेती मोहल्ला, मलुकपुर समेत अन्य इलाकों में लोकल फाल्ट और ट्रिपिंग होने से उपभोक्ता परेशान रहे।

इसके अलावा सुभाषनगर के गंगानगर इलाके में लो वोल्टेज होने से उपभोक्ता परेशान रहे। वहीं पुराने शहर में रविवार की रात कई घंटे बिजली की कटौती की गई। महानगर, हरुनगला और डेलापीर समेत शहर के अन्य इलाकों में बिजली कटौती और ट्रिपिंग होने से परेशानी हुई। सोमवार को भी सीबीगंज के ट्रांसमिशन में 63 एमवीए का ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर में तेल गर्म करने का काम जारी रहा। इसके अलावा देहात के इलाकों में बिजली कटौती का क्रम जारी रहा।

ये भी पढ़ें- बरेली: थम सकता है वैक्सीनेशन अभियान, डोज की होगी किल्लत