बरेली: कांग्रेस का ED और CBI के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के समर्थन और उनसे प्रवर्तन निदेशालय ED की पूछताछ को लेकर विवाद जारी है। आज बरेली में कांग्रेस ने ED CBI अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक तरीके से दुरुपयोग कर सोनिया राहुल को परेशान किए जाने के विरोध में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सरकार की जनविरोधी नीतियों के …
बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के समर्थन और उनसे प्रवर्तन निदेशालय ED की पूछताछ को लेकर विवाद जारी है। आज बरेली में कांग्रेस ने ED CBI अलोकतांत्रिक व असंवैधानिक तरीके से दुरुपयोग कर सोनिया राहुल को परेशान किए जाने के विरोध में सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ धरना देकर नारेबाजी कर जोरदार तरीके से विरोध प्रदर्शन किया।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट को महामहिम राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौप कर राष्ट्रहित एवं जनहित में मोदी सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग रोकने के लिये तत्काल कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस के सचिव चौधरी असलम मियां, एआईसीसी सदस्य प्रेम प्रकाश अग्रवाल, कासिम कश्मीरी, प्रवक्ता राजशर्मा, मीडिया प्रभारी जिया उर रहमान, उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, हेमेंद्र शर्मा एडवोकेट, जुनैद हुसैन, सरदार खान,सुरेश बाल्मीकि, कमरुद्दीन सैफी, पाकीजा खान, दत्त राम गंगवार,आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: महिला से ठगी करने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज