बरेली:  नवाबगंज में वोट डालने को लेकर टकराव की बनी स्थिति, एसडीएम ने संभाली

बरेली:  नवाबगंज में वोट डालने को लेकर टकराव की बनी स्थिति, एसडीएम ने संभाली

बरेली, अमृत विचार। जिले में एमएलसी चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण  निपट गया लेकिन नवाबगंज में भाजपा के वोटरों के साथ एक साथी ले जाने की प्रक्रिया के विरोध के चलते तनाव की स्थिति बनते बनते रुक गई। सपा से पूर्व विधायक ने मामले की शिकायत एसडीएम से की तो प्रशासन ने संज्ञान लेकर मामला बढ़ने …

बरेली, अमृत विचार। जिले में एमएलसी चुनाव का मतदान शांतिपूर्ण  निपट गया लेकिन नवाबगंज में भाजपा के वोटरों के साथ एक साथी ले जाने की प्रक्रिया के विरोध के चलते तनाव की स्थिति बनते बनते रुक गई। सपा से पूर्व विधायक ने मामले की शिकायत एसडीएम से की तो प्रशासन ने संज्ञान लेकर मामला बढ़ने से रोक दिया।

जनता में भाजपा के प्रति श्रद्धा का आलम यह रहा कि फरीदपुर में सपा का बस्ता नहीं दिखाई दिया। सपा की ओर से प्रभारी बनाए गए नेताओं को कहीं सपा का बस्ता नहीं दिखा है। नवाबगंज में पूर्व मंत्री भगवत सरन गंगवार ने बताया कि सुबह यहां पर भाजपा के लोग अपना रुतबा दिखाना चाह रहे थे। वे वोटर के साथ अपना एक साथी भी ले जाना चाहते थे।

उन्होंने बताया कि यह देख एसडीएम को फोन कर चेताया कि ऐसा हुआ तो मामला बढ़ जाएगा । एसडीएम ने स्थिति संभाली। मौके पर चुनाव प्रभारी शुभलेश यादव भी भदपुरा, क्योलडि़या का दौरा कर नवाबगंज पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है।

मतदान के प्रभारी बनाए गए शहर प्रत्याशी राजेश अग्रवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख आदेश यादव गुड्डू ने बताया कि फरीदपुर में सपा प्रत्याशी का कहीं भी बस्ता नहीं दिखाई दिया। दोनों ने बिथरीचैनपुर, फरीदपुर, मझगवां, आलमपुर, क्यारा व नगर निगम का भ्रमण किया। सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ। फरीदपुर में कुछ अव्यवस्था दिखी थी। शेरगढ़ ब्लाक प्रमुख भूपेन्द्र कुर्मी ने बताया कि उनके ब्लाक में 212 में से 208 वोटरों ने मतदान किया। मतदान शांतिपूर्ण रहा है।

शहजिल इस्लाम ने नहीं डाला वोट, झलकी नाराजगी
विधान परिषद चुनाव में भोजीपुरा के सपा विधायक शहजिल इस्लाम ने वोट नहीं डाला। उनके वोट नहीं डालने से चर्चा है कि विधायक पार्टी से नाराज चल रहे हैं। पिछले दिनों रामपुर रोड पर उनके अवैध बने पेट्रोल पंप को बीडीए ने ध्वस्त कर दिया। इसमें पार्टी के नेता सामने नहीं आए थे। विधायक और उनके परिजन पर हुई कार्रवाई के दौरान पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता उनके साथ खड़ा नहीं हुआ है।

इससे माना जा रहा है कि वे संगठन से नाराज चल रहे हैं। हालांकि सपा के प्रदेश अध्यक्ष अपने दौरे के दूसरे दिन विधायक शहजिल से मिलकर उन्हें भरोसा दिलाया कि इस मामले को सदन में उठाया जाएगा। इस मामले में उनसे बात करनी चाही लेकिन उनका फोन बंद मिला। जिलाध्यक्ष शिव चरन कश्यप ने बताया कि विधायक शहजिल इस्लाम शहर से बाहर थे इसलिए वोट नहीं डाल पाए हैं।

उन्होंने बताया कि नवाबगंज में नीलम गंगवार के बेटे की तबियत खराब होने के कारण उन्होंने वोट नहीं डाला है। इसके अलावा विभिन्न दलों के सीतू सागर, कंचन यादव, विनीता यादव, जीनत आरा ने भी वोट नहीं डाला है।

ये भी पढ़ें-

बरेली-रामपुर एमएलसी चुनाव 2022: शांतिपूर्ण हुआ मतदान, 97.38 फीसदी मतदाताओं ने किया वोट