बरेली-रामपुर एमएलसी चुनाव 2022: शांतिपूर्ण हुआ मतदान, 97.38 फीसदी मतदाताओं ने किया वोट

बरेली-रामपुर एमएलसी चुनाव 2022: शांतिपूर्ण हुआ मतदान, 97.38 फीसदी मतदाताओं ने किया वोट

बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए 21 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था। जिसमें सुबह से ही शहर के नगर निगम और जिला पंचायत कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए जनप्रतिनिधि पहुंचने लगे। रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए कुल 97.38 फीसदी …

बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए 21 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे मतदान शुरू हुआ था। जिसमें सुबह से ही शहर के नगर निगम और जिला पंचायत कार्यालय में बनाए गए मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए जनप्रतिनिधि पहुंचने लगे। रामपुर बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए कुल 97.38 फीसदी मतदान हुआ। यानी रामपुर और बरेली दोनों जगहों को मिलाकर वोटरों की कुल संख्या 4880 थी। जिसमें से 4752 मतदाताओं ने ही वोट किया। हलांकि बरेली और रामपुर दोनों के अगल-अगल आंकड़ों पर गौर किया जाए तो बरेली का मतदान प्रतिशत रामपुर के मुकाबले ज्यादा रहा है।

मंत्री बोले- महाराज सिंह ही विजयी होगें
मतदान केंद्रों पर वोट डालने पहुंचे भाजपाईयों का दावा था कि यहां से भाजपा प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह ही विजयी होंगे। वहीं,  वन एंव पर्यावरण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)  डॉ. अरुण कुमार ने जिला पंचायत कार्यालय पर वोट डाला। वोट करने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बरेली-रामपुर सीट पर भाजपा के प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह विजयी होंगे। यूपी की सभी सीटों पर भाजपा के जीतने का दावा किया। मंत्री धर्मपाल सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, विधायक डा डीसी वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने भी जिला पंचायत कार्यालय में वोट डाला। नगर निगम के मतदान केंद्र पर विधायक संजीव अग्रवाल ने वोट किया। मतदान को लेकर पुलिस प्रशासनिक अफसर सक्रिय हैं। एडीजी राजकुमार, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण समेत अन्य अधिकारी मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं।

वोट प्रतिशत अगल-अलग
बता दें इस सीट पर बरेली-रामपुर को मिलाकर 4880 वोटर हैं। इसमें बरेली में 3112 में और रामपुर में 1768 वोट हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय के कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार बरेली में कुल 3112 वोट में से 3062 वोट पड़े। वहीं वोटिंग प्रतिशत 98.39 रहा।वहीं रामपुर में मतदान का प्रतिशत 95.59 रहा। रामपुर में कुल वोट 1768 हैं जिसमें से 1690 ने वोट किया।

 

बीडीओ शेरगढ़ पर कार्रवाई
सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी संभाल रहे बीडीओ शेरगढ़ पर अनुपस्थित रहने की वजह से कार्रवाई की गई है। इनके ऊपर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

मतदान के लिए बनाए गए है कुल 28 केंद्र
एमएलसी चुनाव के लिए रामपुर और बरेली में कुल 28 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें से बरेली में कुल 21 मतदान केंद्र जबकि रामपुर में 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। बरेली में बनाए गए मतदान केंद्रों में शहर में दो जगहों नगर निगम कार्यालय और जिला पंचायत में मतदान केंद्र बनाया गया है। जहां पर पार्षद, विधायक और मंत्री अपने मतदान कर रहे हैं।

करीब 4 हजार 880 मतदाताओं को करना था मतदान
चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न ढंग से कराने के लिए प्रशासन की तरफ से 21 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 21 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। इसके साथ ही जोनल मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई थी। वहीं सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए बाहर से भी फोर्स को बुलाया गया था। प्रशासन के आंकड़ों के हिसाब से इस बार बरेली-रामपुर स्थानीय प्राधिकारी चुनाव में कुल करीब 4 हजार 880 मतदाताओं को वोट करना था।