बरेली: अवैध रूप से बने स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने पूल मालिक पर लगाया हत्या का आरोप

बरेली: अवैध रूप से बने स्विमिंग पूल में डूबने से बच्चे की मौत, परिजनों ने पूल मालिक पर लगाया हत्या का आरोप

बरेली, अमृत विचार। बरेली में आंवला थाना क्षेत्र के अवादानपुर गांव में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अवैध स्विमिंग पूल में डूबकर 9 वर्षीय मासूम नैतिक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव …

बरेली, अमृत विचार। बरेली में आंवला थाना क्षेत्र के अवादानपुर गांव में बुधवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक अवैध स्विमिंग पूल में डूबकर 9 वर्षीय मासूम नैतिक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, घटना आंवला थाना क्षेत्र के अवादानपुर गांव की है, जहां के रहने वाले बबलू का 9 वर्षीय बेटा नैतिक अपने दोस्तों के साथ गांव से कुछ दूरी पर लगने वाले मेले को देखने गया था। लेकिन वहीं मेले के पास में अवैध रूप से संचालित सचिन गुप्ता के स्विमिंग पूल में नहाने के लिए पहुंच गया। जहां उसे स्विमिंग पूल में जाने दिया गया। लेकिन यहां बच्चे की ऊंचाई की अपेक्षा स्विमिंग पूल में पानी ज्यादा होने की वजह से उसकी डूबकर मौत हो गई।

जिसकी जानकारी होने पर स्विमिंग पूल मालिक सचिन गुप्ता मौके से फरार हो गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक बच्चे के परिजनों ने स्विमिंग पूल के मालिक सचिन गुप्ता और चौकीदार पर हत्या का आरोप लगाया है। वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी स्विमिंग पूल मालिक सचिन गुप्ता और चौकीदार सोनू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है तो पहले लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदें