बरेली: चौबारी मेला आज से शुरू, व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने की बैठक
बरेली, अमृत विचार। दो साल डर के साय में रहने के बाद इस बार रामगंगा चौबारी मेला भी बड़े ही उत्साह से सजाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने भी मेले में आने वाले हजारों श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। 4 नवंबर से 11 नवंबर तक लगने वाले …
बरेली, अमृत विचार। दो साल डर के साय में रहने के बाद इस बार रामगंगा चौबारी मेला भी बड़े ही उत्साह से सजाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने भी मेले में आने वाले हजारों श्रृद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो, इसको लेकर कड़े इंतजाम किए हैं। 4 नवंबर से 11 नवंबर तक लगने वाले इस मेले का आरंभ शुक्रवार को होगा। इधर गुरुवार को काफी मेला सज गया। बड़े-बड़े झूले लगे हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: तकनीकी खामी हुई दूर, पहले दिन हुए सिर्फ तीन आरक्षण
बच्चों के लिए विशेष तौर पर मनोरंजन के इंतजाम हैं। मेले को कई सेक्टर में बांटा गया है। कई गलियां बनी हैं, जिसमें तंबू लग रहे हैं। इस मेले में सिलबट्टा की बहुत मांग रहती है। कई व्यापारियों ने सिलबट्टा की दुकानें पहले से ही सजा दी हैं। इसके साथ ही नाव चलाने वालों ने भी श्रृद्धालुओं को रामगंगा की सैर कराने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। दर्जनों नाव गुरुवार को ही फूलों से सजी रामगंगा स्नान घाट पर तैनात हो गई। 8 नवंबर को मुख्य स्नान होने के चलते मेले में 7 नवंबर से भीड़ जुटना शुरू हो जाएगी।
ट्रैक्टर ट्रॉली से श्रृद्धालुओं के आने पर है रोक
इस बार रामगंगा चौबारी मेले में श्रृद्धालुओं के ट्रैक्टर ट्राली से आने पर पहले ही रोक लगा दी है। इस वजह से इस बार गांव से आने वाले श्रृद्धालुओं को मेला तक पहुंचने के लिए दिक्कतें होंगी। साथ ही स्नान करने के लिए किराए में भी जेब ढीली करनी होगी।
जिलाधिकारी ने चौबारी मेला की व्यवस्थाओं को लेकर कलेक्ट्रेट में की बैठक
जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में चौबारी मेला की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक हुई। जिलाधिकारी ने अपर नगर आयुक्त को निर्देश दिये कि मेले में पानी के छिड़काव के लिए टैंकर की व्यवस्था कराने के साथ महिलाओं और पुरुषों के लिये अलग-अलग स्वच्छ मोबाइल टायलेट बनवाएं।
उन्होंने तहसीलदार सदर को निर्देश दिये कि घाटों पर उचित बैरीकेडिंग की व्यवस्था कराएं। घाट पर कम से कम 40 गोताखोरों की तैनाती करें। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि संचारी रोग नियंत्रण का एक अलग से कैम्प लगाकर लोगों को जागरूक करें। डीएम ने निर्देश दिये कि मेला प्रांगण में सफाई कर्मचारी, कूड़ेदान तथा कूड़ागाड़ी की उचित व्यवस्था की जाए।
बैठक में डीएम ने मेला कमेटी को निर्देश दिए कि मेले में विद्युत की आपूर्ति के लिए लाइट के साथ-साथ जनरेटर की भी व्यवस्था कराई जाए। कोई भी झूला बिना परमीशन के न लगाने के मेला कमेटी को निर्देश दिए। उन्होंने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को निर्देश दिये कि झूले के आस-पास वालिंटियर्स को भी लगाएं।
बैठक में मुख्य विकास जग प्रवेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, एसपी नगर राहुल भाटी, सीओ सिटी श्वेता कुमारी, अधिशासी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय उमेश चंद्र सोनकर समेत समस्त उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी व मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
मेला में पशु मेला न लगे, फॉगिंग जरूर कराएं
जिलाधिकारी ने जिम्मेदारों से कहा कि गायों में हो रहे लंपी स्किन रोग के दृष्टिगत रखते हुए मेला में पशु मेला न लगाया जाए। जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिये कि मेला स्थल में समय-समय पर फागिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव कराएं।
यह भी पढ़ें- बरेली: सरकारी तालाब पर कब्जे के मामले में पूर्व विधायक सुल्तान बेग बरी