बरेली: मेयर पद और पार्षदों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरने को तैयार, कांग्रेस से 52 ने किए आवेदन

बरेली: मेयर पद और पार्षदों के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरने को तैयार, कांग्रेस से 52 ने किए आवेदन

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस को नया मुखिया मिलने के बाद नेताओं ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दावेदारों ने भी मैदान में उतरने के लिए ताल ठोकनी शुरू कर दी है। पार्टी से मेयर पद के टिकट के लिए 14 नेताओं ने आवेदन किए हैं, जबकि 52 लोगों ने पार्षद …

बरेली, अमृत विचार। कांग्रेस को नया मुखिया मिलने के बाद नेताओं ने नगर निकाय चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। दावेदारों ने भी मैदान में उतरने के लिए ताल ठोकनी शुरू कर दी है। पार्टी से मेयर पद के टिकट के लिए 14 नेताओं ने आवेदन किए हैं, जबकि 52 लोगों ने पार्षद का चुनाव लड़ने के लिए आवेदन किया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: दलित और मुसलमान को बर्दाश्त नहीं करने वाली विचारधारा के खिलाफ लड़ना है- इमरान मसूद

कांग्रेस सभी वार्ड में अपने प्रत्याशी उतारेगी। इसको लेकर मजबूत प्रत्याशियों की भी तलाश की जा रही है। नगर निकाय चुनाव का आरक्षण अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन कांग्रेस में मेयर सीट से चुनाव लड़ने वालों की लंबी लाइन लग रही है। मेयर पद के लिए 14 दावेदार मैदान में आ चुके हैं।

इसमें कई ने आवेदन कर दिया है तो कुछ आवेदन करने की तैयारी में हैं। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अजय शुक्ला ने बताया कि इस समय शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर नर्क बना दिया है। ऐसे में शहर की जनता अब बदलाव चाहती है। उन्होंने बताया कि इस बार कांग्रेस पूरे दमखम के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ेगी। मेयर पद के लिए 14 आवेदन और पार्षद के लिए 52 लोग इच्छुक हैं और टिकट के लिए आवेदन किया है। हालांकि मेयर पद के लिए आवेदन करने वालों में कांग्रेस के वरिष्ठ और दिग्गज नेता भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- बरेली: मदरसा फैज-ए-आम में अध्यापकों की नियुक्ति को लेकर उठाए सवाल, जांच की मांग

ताजा समाचार

कानपुर में NRI गेट पर बिल्डर के खिलाफ धरना-प्रदर्शन...निवासियों ने कहा, उनकी मांगें पूरी की जाए
कन्नौज में शॉर्ट सर्किट से बैटरी शोरूम में लगी आग: 75 लाख का नुकसान, दमकल के देरी से पहुंचने का आरोप
लखीमपुर खेल महोत्सव: सदर इलेवन निघासन ने 36 रन से जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच
अयोध्या: 22 के बजाय 11 जनवरी को मनाई जाएगी रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, जानिए क्यों
Kanpur में डिप्टी सीएम ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- संघ की शाखा ज्वाइन कर लें अखिलेश यादव, राहुल गांधी को लेकर भी दिया बयान...
कासगंज: बेटे की प्रेमिका के परिजनों ने की थी मारपीट, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत