बरेली: भगवत सरन गंगवार बोले- 50 साल तक सत्ता में नहीं आएगी भाजपा

बरेली: भगवत सरन गंगवार बोले- 50 साल तक सत्ता में नहीं आएगी भाजपा

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज से सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने दूसरे चरण के लिए वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं नवाबगंज से जीत रहा हूं, हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार,भाजपा यूपी से 17 साल के लिए बाहर थी, अब वे 50 साल और सत्ता में नहीं आएंगे। पूर्व मंत्री …

बरेली, अमृत विचार। नवाबगंज से सपा प्रत्याशी भगवत शरण गंगवार ने दूसरे चरण के लिए वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं नवाबगंज से जीत रहा हूं, हम 400 से अधिक सीटें जीतेंगे। पिछली बार,भाजपा यूपी से 17 साल के लिए बाहर थी, अब वे 50 साल और सत्ता में नहीं आएंगे।

पूर्व मंत्री संतोष गंगवार ने डाला वोट, बोले-जनता एक बार फिर भाजपा सरकार चुनने जा रही
पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने बीबीएल स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर पत्नी सौभाग्यवती गंगवार, बेटा अपूर्व, बेटी श्रुति, दामाद सुबोध सचान के साथ मतदान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जनता एक बार फिर भाजपा सरकार को चुनने जा रही है।

मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव के लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार
भोजपुर के मोहम्मदपुर ठाकुरान गांव में बूथ न बनने से ग्रामीण नाराज हो गए हैं. उन्होंने बूथ नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाया. गांव से एक किमी दूर मतदान केंद्र बनाया गया है।

ये भी पढ़े-

Maharashtra: शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- अब BJP के तीन बड़े नेता जाएंगे जेल

ताजा समाचार