बरेली: सावन महीने के शुरू होने से पहले परशुराम सेना ने साफ सफाई को लेकर की कई मांगे

बरेली: सावन महीने के शुरू होने से पहले परशुराम सेना ने साफ सफाई को लेकर की कई मांगे

बरेली, अमत विचार। इस साल 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। बरेली में परशुराम सेना ने सावन महीने के शुरू होने से पहले शहर में सातों नाथ मंदिरों और आसपास के परिसर की साफ सफाई की मांग की है। परशुराम सेना का कहना है कि जोगी नवादा बनखंडी नाथ, मणिनाथ मंदिर , …

बरेली, अमत विचार। इस साल 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। बरेली में परशुराम सेना ने सावन महीने के शुरू होने से पहले शहर में सातों नाथ मंदिरों और आसपास के परिसर की साफ सफाई की मांग की है। परशुराम सेना का कहना है कि जोगी नवादा बनखंडी नाथ, मणिनाथ मंदिर , सुभाष नगर स्थित तपेश्वर नाथ मंदिर के आसपास कुड़े का ढेर लगा रहता है। इन जगहों पर जल भराव की समस्या बनी रहती है, जिससे कांवरियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। परशुराम सेना की मांगों में कई मांगें शामिल हैं। जो इस प्रकार हैं-

-समस्त सात नाथ मंदिर की सफाई व्यवस्था सावन माह से पूर्व सुनिश्चित की जाए एवं मंदिरों के आसपास बने डलाव घर, कुड़े के ढेरों की साफ सफाई करवाई जाए।
-कांवड़ियों के मंदिरों में आने जाने वाले रास्तों पर जलभराव की समस्या का समाधान कराया जाए। मणिनाथ तपेश्वर नाथ जोगी नवादा उससे बनखंडी नाथ मंदिर वाले स्थानों पर अत्याधिक जलभराव की समस्या बनी रहती है जिसका समाधान आप के माध्यम से किया जाए।
-शहर में जगह जगह नालियों का पानी सड़कों पर आ जाता है ऐसे में कांवड़ियों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है जिस कारण कांवड़ियों और भक्तगणों को बहुत ही समस्या होती है ऐसे में उन स्थानों को चिन्हित कर जल भराव के समय जल निकासी की पूरी व्यवस्था कराई जाए।
-सावन मास में शहर में समस्त मीट चिकन अंडे की दुकानों को शनिवार शाम 5:00 बजे से सोमवार शाम 5:00 बजे तक पूरे तरीके से र बंद कराया जाए।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष आशीष सिंह, अमित गुप्ता, अमन सक्सेना आयुष सैनी, बादल कुमार, राजकुमार गुप्ता, सोनेलाल शर्मा, सुधीर गुप्ता, रवि सागर, विशाल भोला आदि लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: फर्जी आधार और जाति प्रमाण पत्र बनाने वाले चार लोगों को एसओजी टीम ने किया गिरफ्तार