बरेली: बीडीए ने नवदिया झादा में ब्लाक प्रमुख पति की अवैध कॉलोनी ढहाई

बरेली: बीडीए ने नवदिया झादा में ब्लाक प्रमुख पति की अवैध कॉलोनी ढहाई

बरेली/बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। बीसलपुर रोड पर शनिवार को ब्लाक प्रमुख पति की अवैध कालोनी पर बीडीए ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहा दिया। यह कालोनी ब्लाक प्रमुख पति हरेंद्र पटेल की है। शनिवार दोपहर बीडीए के सहायक अभियंता अरुण कुमार के नेतृत्व में जेई हरीश चौधरी और टीम के साथ नवदिया झादा में …

बरेली/बिथरी चैनपुर, अमृत विचार। बीसलपुर रोड पर शनिवार को ब्लाक प्रमुख पति की अवैध कालोनी पर बीडीए ने बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण को ढहा दिया। यह कालोनी ब्लाक प्रमुख पति हरेंद्र पटेल की है। शनिवार दोपहर बीडीए के सहायक अभियंता अरुण कुमार के नेतृत्व में जेई हरीश चौधरी और टीम के साथ नवदिया झादा में बन रही अवैध कालोनी पर पहुंचे । ध्वस्तीकरण कार्रवाई शुरु करते ही हरेन्द्र पटेल दौड़ते हुए मौके पर पहुंचे और कार्रवाई रोकने की बात टीम से कही।

टीम पर दबाव बनाने को उन्होंने वीसी से भी बात करने की बात कही और टीम से उलझ भी गए लेकिन टीम ने उनकी नहीं सुनी और यहां बने कार्यालय को ध्वस्त किया फिर चहारदीवारी को गिराने पहुंचे तो मौजूद लोगों ने अफसरों के साथ बहस की। हरेंद्र कुमार ने अफसरों से कहा भी कि बिना नोटिस दिए निर्माण को ध्वस्त नहीं किया जा सकता है। बहस और विवाद के बीच बीडीए टीम ने यहां कुछ प्लाटों में बनी नींव को भी ध्वस्त कर दिया।

बीडीए वीसी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि अवैध निर्माण के खिलाफ मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप कार्रवाई की जा रही है। हरेन्द्र पटेल कार्यालय आए थे और निर्माण नहीं गिराने की बात कही थी। निर्माण को वैध कराने के लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया गया था लेकिन वे अवैध निर्माण जारी रखे थे इसलिए कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: कैंडल जलाकर कन्हैयालाल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री