बरेली: पीएम स्वनिधि योजना को लेकर बैंक लापरवाह

बरेली,अमृत विचार। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक हुई। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक और जिला समन्वयकों के सरकारी योजनाओं में रूचि न लेने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोगों को लोन लेने के लिए जागरूक किया जाए। यदि किसी के …
बरेली,अमृत विचार। डीएम शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा बैठक हुई। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक और जिला समन्वयकों के सरकारी योजनाओं में रूचि न लेने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि लोगों को लोन लेने के लिए जागरूक किया जाए। यदि किसी के पास संबंधित प्रपत्रों में कमी है तो उनसे संपर्क कर इसका निराकरण किया जाए।
डीएम ने कहा कि जिन बैंकों ने अपना लक्ष्य अभी तक पूरा नहीं किया है, वे 15 अप्रैल तक पूर्ण कर लें। जो लोग पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन ले रहे है उनका पोर्टल पर उसी दिन रजिस्ट्रेशन किया जाए। एचडीएफसी बैंक में लंबित प्रार्थना पत्रों की संख्या सबसे अधिक होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और इसमें सुधार लाने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए कि पीएम स्वनिधि योजना के लिए लगातार कैंप लगाए जाएं, जिससे लोगों को जानकारी मिल सके। इसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।
डीएम ने नगर निगम, स्थानीय निकाय एवं बैंकर्स को निर्देश दिया कि जिन लाभार्थियों का खाता नियमित रूप से संचालित हो रहा है और जिन लाभार्थियों ने प्रथम ऋण की सम्पूर्ण धनराशि लौटा दी है, उनको द्वितीय ऋण 20 हजार रुपये का दिलाया जाये। समस्त निकाय उन लाभार्थियों को प्रेरित कर द्वितीय किस्त दिलाना सुनिश्चित करें।
जिले में निर्धारित लक्ष्य 30058 के सापेक्ष 31234 ऑनलाइन किए गये आवेदनों पर बैंकों ने मात्र 25289 आवेदन स्वीकृत किए, और 23564 लाभार्थियों को ऋण वितरण किया गया है। इस पर डीएम ने निर्देश दिया कि 26 मार्च तक समस्त आवेदनों को निस्तारित किया जाए। नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने समस्त बैंकर्स को ऋण वितरण के समय तथा पूर्व में समस्त लाभार्थियों को क्यूआर कोड उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा शैलेंद्र भूषण आदि अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: होली पर रेलवे की अपील, ट्रेनों पर न फेंके कीचड़ और पत्थर