बरेली: जिला अस्पताल में व्यवस्था हुई बेहाल, डेंगू-मलेरिया की नहीं रही जांच

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना हजारों मरीज आते हैं। सितंबर की शुरुआत से ही वायरल बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हैरत की बात तो यह कि डेंगू मलेरिया का प्रकोप बढ़ने के बाद भी ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर परामर्श देकर टरका दे रहे हैं। …
बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना हजारों मरीज आते हैं। सितंबर की शुरुआत से ही वायरल बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। हैरत की बात तो यह कि डेंगू मलेरिया का प्रकोप बढ़ने के बाद भी ओपीडी में आने वाले मरीजों को डॉक्टर परामर्श देकर टरका दे रहे हैं। प्रकोप के बाद भी मरीजों की मलेरिया और डेंगू की जांच नहीं कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बस धमाके की सुस्त ‘जांच’ रफ्तार, एक सप्ताह और इंतजार
जिले में अब तक 70 से अधिक मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। देहात के साथ ही शहरी क्षेत्र में भी मरीज डेंगू से पीड़ित मिल रहे हैं। जिला अस्पताल के हार्ट वार्ड में डेंगू मरीजों के लिए जो वार्ड बनाया गया है वह खाली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ओपीडी में आने वाले मरीजों की डेंगू और मलेरिया की जांचें नहीं की जा रही है।
जबकि जिला अस्पताल में डेंगू की जांच करने के लिए एलाइजा मशीन भी उपलब्ध है। इस संबंध में अस्पताल के एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह ने बताया कि ओपीडी में आने वाले जिन मरीजों में डेंगू -मलेरिया के लक्षण मिल रहे उनकी जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अश्लील वीडियो किया वायरल, महिला को तेजाब से जलाने की धमकी