बरेली: मंत्री के दौरे की सूचना से 15 मिनट पहले ही व्यवस्थाएं चाक चौबंद
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप है। संदिग्ध बुखार लोगों की जान ले रहा है। इसको लेकर शासन भी चिंतित है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार को जिले में डेंगू- मलेरिया के मरीजों के मिल रहीं सुविधाओं और विभागीय तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश …
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू-मलेरिया का प्रकोप है। संदिग्ध बुखार लोगों की जान ले रहा है। इसको लेकर शासन भी चिंतित है। सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन एवं पर्यावरण मंत्री डा. अरुण कुमार को जिले में डेंगू- मलेरिया के मरीजों के मिल रहीं सुविधाओं और विभागीय तैयारियों का जायजा लेने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें- बरेली: अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल, छतों से किया जमकर पथराव
इस पर मंत्री दोपहर करीब 2 बजे जिला अस्पताल पहुंचे, मगर उनके आने से 15 मिनट पहले ही अस्पताल परिसर की साफ-सफाई दुरुस्त करा दी गई। डेंगू वार्ड को भी चका-चक करवा दिया गया। ओपीडी का समय तकरीबन पूर्ण होने के चलते एक-दो मरीज ही यहां मिले। उन्होंने मरीजों से इलाज संबंधी जानकारी ली।
इसके बाद वह इमरजेंसी में पहुंचे। यहां मरीजों का हाल जाना। सभी ने सुविधाओं को ठीक बताया। उनके साथ कैंट विधायक संजीव अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, सीएमओ डा. बलवीर सिंह, एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह, फिजिशियन डा. राहुल वाजपेयी समेत अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
बोला होमगार्ड, समय पर नहीं आते हैं डॉक्टर
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती होमगार्ड ने व्यवस्थाओं की पोल मंत्री के सामने खोल दी। उसने कहा कि समय पर डॉक्टर देखने नहीं आते हैं। सब मनमर्जी हो रहा है। जिस पर कैंट विधायक ने एडीएसआईसी डा. मेघ सिंह को व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए।
मंत्री करते रहे निरीक्षण, रिक्शे पर पहुंचा गंभीर हालत में बुजुर्ग
जिस दौरान मंत्री इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण कर रहे थे, इस दौरान ही बिहारीपुर निवासी बुजुर्ग मंगली गंभीर हालत में रिक्शे पर सवार होकर इमरजेंसी वार्ड में पहुंचे। कार्रवाई के डर से स्टाफ बुजुर्ग को रिक्शे से उतारकर स्ट्रेचर से ईएमओ के कमरे में ले गया। आम दिनों में मरीज की तरफ स्टाफ का ध्यान नहीं जाता है।
साहब मैं बहुत गरीब हूं, कहीं निजी अस्पताल में इलाज करवा दो
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती एक महिला से निरीक्षण के दौरान मंत्री डा. अरुण कुमार ने जैसे ही हाल चाल पूछा कि वह फूट-फूट कर रोने लगी। इस पर मंत्री ने उसे समझाया। महिला ने बताया कि मैं बहुत गरीब हूं, मेरा इलाज आप कहीं निजी अस्पताल में करवा दो। यहां ठीक नहीं हो पाऊंगी, जिस पर मंत्री ने जल्द ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
डेंगू वार्ड की व्यवस्थाएं मिलीं ठीक
इमरजेंसी के निरीक्षण के बाद मंत्री डेंगू वार्ड पहुंचे। यहां कुल 20 मरीज भर्ती थे। मंत्री व कैंट विधायक ने सभी मरीजों का हाल जाना। रोगियों ने ठीक इलाज मिलने की बात कही। इस पर उन्होंने एडीएसआईसी से दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली, जिस पर एडीएसआईसी ने पर्याप्त दवाएं होने की बात उनसे कही।
यह भी पढ़ें- बरेली: कार्तिक माह रामगंगा स्नान के लिए सज गए घाट, पहुंचने लगे श्रद्धालु