बरेली: अमृत विचार ने निकाला लकी ड्रॉ, विजेताओं ने जीते LED TV, फ्रिज और मोबाइल

बरेली, अमृत विचार। बरेली में अमृत विचार अखबार के मुख्यालय पर शुक्रवार को पाठक योजना के तहत लकी ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने लकी ड्रॉ निकाले। जिसमें पहले स्थान पर बरेली के इंदिरा नगर निवासी सत्येंद्र कुमार, दूसरे स्थान पर शहर …
बरेली, अमृत विचार। बरेली में अमृत विचार अखबार के मुख्यालय पर शुक्रवार को पाठक योजना के तहत लकी ड्रॉ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए बिथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा ने लकी ड्रॉ निकाले। जिसमें पहले स्थान पर बरेली के इंदिरा नगर निवासी सत्येंद्र कुमार, दूसरे स्थान पर शहर की शिव गॉर्डन कॉलोनी निवासी अभिषेक कुमार और तीसरे स्थान पर बांसमंडी क्षेत्र के आजमनगर निवासी नरेश कुमार के नाम का ऐलान किया गया है।
बता दें कि, अमृत विचार अखबार की तरफ से इस साल जनवरी के अंतिम सप्ताह में पाठकों के लिए शुरू की गई पाठक योजना मई तक चलाई गई थी। वहीं, शुक्रवार को अखबार की योजना में हिस्सा लेने वाले हजारों पाठकों में से अब लकी ड्रॉ के जरिए लगातार नामों का ऐलान किया जा रहा है। इसमें दस हजार से ज्यादा का इनाम जीतने वालों को भारत सरकार के लिए टीडीएस जमा करना होगा, जबकि दस हजार से कम के उपहार पर कुछ नहीं देना होगा।
आपको बता दें कि अमृत विचार अखबार के इस लकी ड्रॉ का हमारे पाठकों को बेसब्री से इंतजार था जो अब खत्म हो गया है। अमृत विचार अखबार के यूनिट मैनेजर करुणाकर दुबे ने बताया कि नवंबर 2019 से बरेली में अमृत विचार अखबार ने एक सफर शुरू किया था, जिसकी खबरों पर विश्वसनीयता जताते हुए पाठक लगातार जुड़ते चले गए। वहीं पाठक और अखबार के बीच की कड़ी को मजबूत बनाने के लिए समय-समय पर तमाम तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इसी क्रम में अमृत विचार के सुधी पाठकों के लिए पाठक योजना लाई गई। जिसके तहत ऐलान किया गया था है कि लकी ड्रॉ के जरिए विजेता पाठकों को इनाम दिया जाएगा। जिसमें पहले तीन स्थान के विजेता पाठकों में पहले स्थान पर एलईडी टीवी, दूसरे स्थान पर रेफ्रिजरेटर और तीसरे स्थान पर मोबाइल फोन रखा गया है, वहीं बाकी विजेताओं के लिए सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा।
इस मौके पर लकी ड्रॉ कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बिथरी चैनपुर विधायक डॉक्टर राघवेंद्र शर्मा ने बताया कि अमृत विचार अखबार के कंटेंट निष्पक्षता के साथ पत्रकारिता के उच्च गुणवत्ता को बनाए हुए है। किसी व्यक्ति विशेष के प्रभाव को न मानते हुए सच को सच दिखाने की हिम्मत रखता है। वहीं उन्होंने कहा कि अमृत विचार के पाठक बहुत भाग्यशाली हैं, जो एक अच्छे अखबार के पाठक हैं और वह सच से रूबरू होते हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: खूब उड़ा गुलाल, श्रद्धा के साथ विदा हुए गणपति बप्पा