बरेली: टेंट के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल स्वाहा, डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी
बरेली, अमृत विचार। बरेली के फरीदपुर कस्बे में दिवाली पर पटाखे की चिंगारी से टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं और इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीं आग लगने की सूचना देने के काफी देर लगभग डेढ़े घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, …
बरेली, अमृत विचार। बरेली के फरीदपुर कस्बे में दिवाली पर पटाखे की चिंगारी से टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं और इलाके में अफरा तफरी मच गई। वहीं आग लगने की सूचना देने के काफी देर लगभग डेढ़े घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक आग ने भीषण रुख अख्तियार कर लिया था और टेंट का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
साथ ही वहां खड़ीं दो बाइकें भी आग से खाक हो गईं। दरअसल, फरीदपुर के मोहल्ला परा निवासी संतोष कुमार का टेंट का कारोबार है। बीसलपुर मार्ग स्थित मंदिर के पास उनका गोदाम है। वहीं सोमवार को दिवाली के दिन मोहल्ले में गोदाम के पास बच्चे आतिशबाजी जला रहे थे।
बताया जा रहा है कि इस दौरान पटाखे की चिंगारी टेंट के गोदाम में पहुंच गई और वहां रखे रजाइयों-गद्दों ने आग पकड़ ली। जिसके बाद देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगीं। वहीं आग का विकराल रूप देखकर मोहल्ले में हड़कंप मच गया।
इस बीच लोगों ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड और पुलिस को दी, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी करीब डेढ़ घंटे बाद पहुंची। तब तक आग भीषण रुख अख्तियार कर चुकी थी और गोदाम में रखा सारा सामान जल चुका था। साथ ही गोदाम में खड़ीं दो बाइकें भी जल चुकी थी। वहीं फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि इस आग से करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- बरेली: पटाखे की चिंगारी से बर्तन और दवा व्यापारियों की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान