बरेली: डेढ़ माह से खड़ी कार में मिले 10 तंमचे

बरेली: डेढ़ माह से खड़ी कार में मिले 10 तंमचे

आंवला, अमृत विचार। क्राइम ब्रांच टीम ने कैमुआं में एक मकान के सामने डेढ़ माह से खड़ी कार की तलाशी ली तो प्लास्टिक के बोरे में 10 तमंचे बरामद हुए। जिसमें पांच 315 और पांच 312 बोर के तमंचे थे। पुलिस ने कार और तमंचे कब्जे में लेकर रात 3 बजे एक अज्ञात सहित दो …

आंवला, अमृत विचार। क्राइम ब्रांच टीम ने कैमुआं में एक मकान के सामने डेढ़ माह से खड़ी कार की तलाशी ली तो प्लास्टिक के बोरे में 10 तमंचे बरामद हुए। जिसमें पांच 315 और पांच 312 बोर के तमंचे थे। पुलिस ने कार और तमंचे कब्जे में लेकर रात 3 बजे एक अज्ञात सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसओ विक्रम सिंह ने बताया कि रविवार को मुखबिर ने क्राइम ब्रांच को सूचना देकर कैमुआं के सोनू पंडित की कार के बारे में जानकारी दी। बताया कि कार में तमंचे हैं। जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच के साथ भमोरा पुलिस ने रविवार को कैमुआं में सोनू पंडित के मकान के सामने खड़ी कार की चाबी मंगाई। तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक कट्टे में रखे 10 तमंचे बरामद हुए। जांच में पता चला कार सोनू ने अपने रिश्तेदार से खरीदी थी। जो डेढ़ माह से दरवाजे पर ही खड़ी थी।

पुलिस ने सोनू सहित दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की। जांच में पता चला सोनू और मीनू सगे भाई हैं। जिनमें मीनू तीन वर्ष से अपनी ससुराल नगरिया मीरगंज चला गया। सोनू अपनी मां माला देवी के साथ कैमुआं में रहता है। मीनू साझेदारी की दुकानें बेच रहा था। उसने सोनू उर्फ शिवम के लिए दो लाख रुपये में दुकानों का एग्रीमेंट करा दिया। भनक लगते ही उसकी मां ने बैनामा होने से रोकने का केस कर दिया। सोनू उस समय मीनू को दो लाख रुपये देता रहा लेकिन मीनू ने वह रुपये नहीं लिए। इसी के चलते दो माह पूर्व मीनू की पत्नी सीमा ने मीरगंज थाने में सोनू पर मीनू का अपहरण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पुलिस अधिकारियों को मिली थी गुमनाम तहरीर
उप निरीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया छह दिन पहले किसी ने सोनू, उसके भाई मीनू और उनके फुफेरे भाई गुरु के नाम अधिकारियों के साथ पुलिस को गुमनाम से शिकायत की। जिसमें लिखा था कि 20 वर्ष पहले पूरन पंडित की हत्या कर सोनू, मीनू ने अपने रिश्तेदार गुरु के सहयोग से शव कुऐं में डाल दिया था। तलाशी ली जाए तो पूरन पंडित का कंकाल व हड्डियां बरामद हो सकती हैं। इस बात की भनक लगते ही सोनू घर से भाग गया, तब किसी ने रंजिश पूरी करने उसके दरवाजे पर डेढ़ माह से खड़ी कार में तमंचे रख दिए।