बाराबंकी: पुरानी पेंशन की बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर एस-4 ने सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी। प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर पुरानी पेंशन की बहाली समेत विभिन्न बिंदुओं की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (S-4) का एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन एवं पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन कार्यक्रम प्रांतीय संयोजक सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में गन्ना संस्थान परिसर में …
बाराबंकी। प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर पुरानी पेंशन की बहाली समेत विभिन्न बिंदुओं की मांग को लेकर संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (S-4) का एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन एवं पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन कार्यक्रम प्रांतीय संयोजक सुशील कुमार पांडेय की अध्यक्षता एवं जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में गन्ना संस्थान परिसर में आयोजित हुआ।
इसके उपरांत पैदल मार्च कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ, शिक्षामित्र संघ, सिंचाई संघ, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, मृतक आश्रित संघ, मदरसा अरबिया कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं विशाल संख्या में समस्त संगठनों के कर्मचारी उपस्थित रहे।
पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न मांगों को लेकर हुए धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में मुख्य रूप से उमानाथ मिश्र संयोजक राजेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष, देवेंद्र द्विवेदी, प्रमोद सिंह, किरण विश्वकर्मा, हसीब अहमद वरिष्ठ उपाध्यक्ष , विनोद वर्मा संयोजक, अनिल सिंह महासचिव, अभिषेक सिंह जिला मीडिया प्रभारी श्याम किशोर बाजपेई, आलोक शुक्ल,सुनील त्रिपाठी, राजेश सिंह, कामराज, शिवाजी मिश्र, शिव कृष्ण सिंह, राजेश कुमार, सुधीर मौर्या उपाध्यक्ष, मुस्तफा खान संयुक्त संयोजक,सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: साहित्यिक संस्था सरस्वती सदन में हुआ कार्यक्रम
कानपुर की प्रसिद्धि में एचबीटीयू की भूमिका अहम: राष्ट्रपति कोविंद
राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द ने उत्तर प्रदेश के मुख्य औद्योगिक नगर कानपुर को विभिन्न क्षेत्रों में ख्याति दिलाने में हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय (एचबीटीयू) के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुये कहा कि इस तरह के संस्थान किसी भी शहर को सर्वांगीण विकास के वाहक बनते हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-कानपुर की प्रसिद्धि में एचबीटीयू की भूमिका अहम: राष्ट्रपति कोविंद