बाराबंकी: पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को दबोचा, असलहा व कारतूस बरामद

बाराबंकी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहे व कारतूस बरामद किये। जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार की रात को कोतवाली प्रभारी नगर सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके चिनहट देवा मार्ग पर शातिर बदमाश थाना देवा के ग्राम तिंदौला …
बाराबंकी। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके पास से अवैध असलहे व कारतूस बरामद किये। जानकारी के अनुसार, बीती सोमवार की रात को कोतवाली प्रभारी नगर सुरेश चन्द्र पाण्डेय ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके चिनहट देवा मार्ग पर शातिर बदमाश थाना देवा के ग्राम तिंदौला निवासी नरेन्द्र पुत्र रामलोचन यादव को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देशी तमंचा व एक कारतूस बरामद किया।
वहीं दूसरी तरफ थाना दरियाबाद के प्रभारी निरीक्षक दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने सोमवार की रात को मुखबिर की सूचना पर कुसफर पुलिया नहर के पास शातिर अपराधी अली अहमद उर्फ शेरु पुत्र इशरार अहमद ग्राम खेदीपुर थाना पटरंगा को गिरफ्तार कर उसके पास से एक अवैध असलहा व दो कारतूस बरामद किये। पकड़े गये अपराधी के बारे में थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद शुक्ला ने बताया कि शेरु के ऊपर जनपद अयोध्या और बाराबंकी के थानों में कई मुकदमें पंजीकृत हैं।
संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव
असन्द्रा बाराबंकी । थाना असन्द्रा क्षेत्र में मंगलवार को बंद कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकलवाया और आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना थाना असन्द्रा क्षेत्र के चकतारा मजरे कादिरपुर गांव की है ।यहां का निवासी राजितराम (23) बीते सोमवार की रात खाना खाकर कमरे में सोने चला गया था । आज सुबह जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने काफी आवाज लगाई लेकिन अंदर से कोई उत्तर नहीं मिला। कमरे के झरोखे से अंदर झांकने पर राजित राम का छत के कुंडे से लटकता शव देख परिजन चीखने चिल्लाने लगे। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़वाकर शव बाहर निकलवाया और आवश्यक लिखापढ़ी के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।थाने के एसआई आरके दुबे का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : प्रियंका की प्रतिज्ञा गिनाकर कार्यकर्ताओं को जीत के लिए जुटने का आह्वान