बाराबंकी: नशे में धुत चाचा ने भतीजे को पीट-पीट कर उतारा मौत के घाट

बाराबंकी। मामूली विवाद के चलते नशे मे धुत चाचा ने भतीजे की लाठी डन्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कन्दरौला पुरवा निवासी राजकुमार वर्मा (32) पुत्र संतसरन शनिवार …
बाराबंकी। मामूली विवाद के चलते नशे मे धुत चाचा ने भतीजे की लाठी डन्डों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी चाचा के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कन्दरौला पुरवा निवासी राजकुमार वर्मा (32) पुत्र संतसरन शनिवार की रात घर के बगल स्थित चाचा सियाराम की किराने की दुकान पर गया था। दुकान के पास मौजूद सियाराम शराब के नशे मे धुत था। इस बीच राजकुमार व सियाराम के बीच कहासुनी हो गयी। जिस पर राजकुमार ने चाचा की टार्च तोड दिया। यह देख चाचा सियाराम बाग बबूला हो गया और वह अपने भतीजे से बकाया 11 हजार रूपये की मांग करने लगा। देखते-देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गयी कि सियाराम ने अपने भतीजे की लाठी-डन्डो से पिटाई कर दी। गम्भीर रूप से घायल राजकुमार को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया वहीं रास्ते मे उसकी मौत हो गयी।
इस सम्बन्ध में कोतवाल अनिल कुमार पाण्डेय ने बताया कि मृतक की पत्नी सरिता देवी की तहरीर पर सियाराम के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
पढ़ें-बाराबंकी: रामस्वरूप विश्वविद्यालय के वार्षिकोत्सव के बाद छात्रों में झड़प, चाकूबाजी में एक की मौत