बाराबंकी: सामूहिक विवाह में 78 जोड़ों ने लिए साथ फेरे, एक जोड़े का हुआ निकाह

फतेहपुर/बाराबंकी। प्रदेश में कोरोना काल के दौरान सामूहिक विवाह पर शासन की तरफ से रोक लगा दी गयी थी, लेकिन अब कोरोना का असर कम होने के बाद योगी सरकार ने दोबारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत विकासखंड फतेहपुर के साईं कॉलेज परिसर में सामूहिक …
फतेहपुर/बाराबंकी। प्रदेश में कोरोना काल के दौरान सामूहिक विवाह पर शासन की तरफ से रोक लगा दी गयी थी, लेकिन अब कोरोना का असर कम होने के बाद योगी सरकार ने दोबारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का आयोजन करने का आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत विकासखंड फतेहपुर के साईं कॉलेज परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें 79 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया गया। 78 जोड़ों का विवाह हिंदू पद्धति से मंत्रोच्चार और विधिविधान से संपन्न कराया गया।
वहीं एक मुस्लिम जोड़े का मौलवी द्वारा निकाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना समारोह में हिंदू जोड़ों का विवाह हिंदू रीति रिवाज मंत्रोचार के बीच सिंदूरदान वरमाला पहनाकर वर-वधु एक दूसरे के जीवन साथी बने। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत योगी सरकार के द्वारा दिए जा रहे अनुदान के रूप में हर एक वधु को 5 पीस साड़ी, वर को एक पीस पैंट शर्ट, एक पीस चादर एक ट्राली बैग, 5 सेट बर्तन (6 थाली, कटोरी, चम्मच, गिलास, प्लेट, टॉवल, बैगुना, कढ़ाई, कलछी, बाल्टी), एक कंबल, सिंगर दानी सेट के साथ सिंधोरा टोपी, शादी का 1 जोड़ी पायल, 2 जोड़ी बिछिया दिया गया।
वहीं 35000/रुपए के वधु के खाते दिये जाऐगे। इस मौके पर मौजूद रहे मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद भाजपा विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार वर्मा, समाज कल्याण विभाग से इंद्र कुमार वर्मा, नगर पंचायत फतेहपुर से वरिष्ठ लिपिक नदीम अहमद, सुपरवाइजर आफताब आलम, सुनील कुमार सहित वर- वधु पक्ष के सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-शाहजहांपुर: कैबिनेट मंत्री ने किया फुलबॉडी चेकअप कैंप का उद्घाटन, 700 लोगों ने उठाया लाभ