बलिया: सड़क हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बलिया: सड़क हादसे में बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

बलिया। शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हुई वहीं बुलेट सवार भी घायल हो गया। वह मौके पर बुलेट को छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने …

बलिया। शुक्रवार सुबह सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तेज रफ्तार बुलेट की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हुई वहीं बुलेट सवार भी घायल हो गया। वह मौके पर बुलेट को छोड़कर फरार हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा-बुझा कर दो घंटे बाद जाम खुलवाया। रेवती थाना अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि हादसे के दोषी पर कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

एसएचओ यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि मृतक के बेटे राजेश पांडेय की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। बुलेट चालक दतहां निवासी 25 साल का गुड्डू यादव भी घायल है। उसका इलाज सीएचसी रेवती में चल रहा है।

बैरिया-रेवती मार्ग स्थित गंगा पांडेय के टोला में मॉर्निंग वॉक कर घर वापस लौट रहे 70 साल के बरमेश्वर पांडेय को तेज रफ्तार से आ रही बुलेट ने टक्कर मार दी। स्थानीय लोग घायल बुजुर्ग को इलाज के लिए सीएचसी सोनबरसा ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गंगा पांडेय के टोला में यह सूचना पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर आए।

बैरिया-रेवती मार्ग जाम कर दिया। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। सूचना पर मौके पर पहुंचे रेवती थानाध्यक्ष यादवेंद्र पांडेय ने ग्रामीणों से बात की। आक्रोशित ग्रामीण बुलेट चालक पर कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद देने की मांग कर रहे थे। विधायक सुरेंद्र सिंह ने भी फोन पर आक्रोशित लोगों से बात की।