बहराइच: पुलिस के हत्थे चढ़े मारपीट कर लूट करने वाले चार आरोपी, गिरफ्तार
बहराइच। मटेरा पुलिस ने राह चलते लोगों से मारपीट कर लूट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी पर क्षेत्र के लोगों से जबरन लूट करने का मुकदमा दर्ज था। मटेरा थाना क्षेत्र में चार लोगों का गैंग आम ग्रामीणों को मारपीट कर नकदी और अन्य सामान लूट लेता था। …
बहराइच। मटेरा पुलिस ने राह चलते लोगों से मारपीट कर लूट करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सभी पर क्षेत्र के लोगों से जबरन लूट करने का मुकदमा दर्ज था।
मटेरा थाना क्षेत्र में चार लोगों का गैंग आम ग्रामीणों को मारपीट कर नकदी और अन्य सामान लूट लेता था। इसकी शिकायत लोगों ने थाने में दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए थे।
थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक संतोष सिंह, मनीष मिश्रा, केसरी नंदन की टीम ने सकूर पुत्र नियाब, हलीम पुत्र नियाब निवासी ओझवा मोहरबा, गोबरे पुत्र रामफेरन निवासी रसूलपुर और इसहाक पुत्र छेदन निवासी लीलापारा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पढ़ें- हरदोई : कार सवार बदमाशों ने लूट की घटना को दिया अंजाम,कानपुर के शख्स को बनाया निशाना