बहराइच: मारपीट के दौरान हुई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

बहराइच: मारपीट के दौरान हुई फायरिंग, मुकदमा दर्ज

बहराइच। बसनेरा गांव में रात 10 बजे रंजिश में मारपीट के बाद फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसनेरा में बालेराम का कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। सोमवार रात 10 …

बहराइच। बसनेरा गांव में रात 10 बजे रंजिश में मारपीट के बाद फायरिंग शुरू हो गई। फायरिंग में दो लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बसनेरा में बालेराम का कुछ लोगों से रंजिश चल रही है। सोमवार रात 10 बजे के आसपास दबंग पहुंच गए। सभी ने विवाद शुरू कर दिया। विवाद के दौरान ही मारपीट शुरू हो गई। तभी किसी ने कट्टे से फायरिंग कर दी। फायरिंग में बालेराम और पाटन दीन घायल हो गए। दोनों को सीएचसी पहुंचाया गया।

यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि अभी तक नामजद तहरीर नहीं मिली है। जिस पर अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा।

पढ़ें-अलीगढ़: नकाबपोशों ने सरेआम फायरिंग करते हुए शराब के ठेकों से उड़ाई लाखों की नकदी, CCTV में कैद हुई वारदात