बहराइच: जमीनी विवाद में हुई मारपीट, पांच गिरफ्तार

बहराइच। हुजूरपुर के चिरैयाटांड़ गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट भेजा गया है। हुजूरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया टांड़ गांव निवासी काली प्रसाद पाठक का पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन पर कब्जे को लेकर सोमवार शाम को दोनों …
बहराइच। हुजूरपुर के चिरैयाटांड़ गांव में जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट भेजा गया है।
हुजूरपुर थाना क्षेत्र के चिरैया टांड़ गांव निवासी काली प्रसाद पाठक का पड़ोसी से जमीन का विवाद चल रहा है। जमीन पर कब्जे को लेकर सोमवार शाम को दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। मारपीट शुरू हो गई।
मारपीट की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश सिंह की निगरानी में थानाध्यक्ष दद्दन सिंह, उप निरीक्षक अहमद हुसैन, हेड कांस्टेबल भगत सिंह और विनय गौड़ की टीम गांव पहुंची। पुलिस ने मारपीट शांत कराया। इ
सके बाद काली प्रसाद पाठक, उपेंद्र कुमार पाठक, महेश पाठक,अजय कुमार पाठक और पंकज कुमार पाठक को गिरफ्तार कर लिया। सभी एसडीएम कार्यालय पेश किया गया। यहां पर जुर्माना और शपथ पत्र भरवा कर सभी को जेल भेज दिया गया है।
पढ़ें- रूस की गतिविधियों को लेकर चिंता के बीच अमेरिका ने 8,500 सैनिकों को तैयार रहने का दिया आदेश