बहराइच: लोहे की ग्रिल में उतरा करंट, युवक की हुई मौत

बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम लोनियाडीह गांव निवासी युवक शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास लोहे की ग्रिल में छाता टांग रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पैरवार के लोगों को सौंप दिया है। जिले …
बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम लोनियाडीह गांव निवासी युवक शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास लोहे की ग्रिल में छाता टांग रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पैरवार के लोगों को सौंप दिया है।
जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम लोनियाडीह गांव निवासी रवि चौहान (32) पुत्र श्रीनिवास चौहान जरवल कस्बा निवासी सुमन बिहारी के यहां काम करता था। शुक्रवार को रात वह घर जाने के लिए तैयार हुआ तो छाता लोहे की ग्रिल में टांगने लगा। लोहे की ग्रिल में बारिश के चलते करंट उतर रहा था।
छाता लगाते ही युवक करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही करंट लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई, लेकिन परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस पर पंचनामा के बाद शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।
पढ़ें-सुल्तानपुर: खेत में लगे तार में उतरा करंट, बालिका समेत दो की मौत, एक गंभीर