बहराइच: लोहे की ग्रिल में उतरा करंट, युवक की हुई मौत

बहराइच: लोहे की ग्रिल में उतरा करंट, युवक की हुई मौत

बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम लोनियाडीह गांव निवासी युवक शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास लोहे की ग्रिल में छाता टांग रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पैरवार के लोगों को सौंप दिया है। जिले …

बहराइच। जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम लोनियाडीह गांव निवासी युवक शुक्रवार रात 10 बजे के आसपास लोहे की ग्रिल में छाता टांग रहा था। तभी वह करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पैरवार के लोगों को सौंप दिया है।

जिले के जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम लोनियाडीह गांव निवासी रवि चौहान (32) पुत्र श्रीनिवास चौहान जरवल कस्बा निवासी सुमन बिहारी के यहां काम करता था। शुक्रवार को रात वह घर जाने के लिए तैयार हुआ तो छाता लोहे की ग्रिल में टांगने लगा। लोहे की ग्रिल में बारिश के चलते करंट उतर रहा था।

छाता लगाते ही युवक करंट की चपेट में आ गया। मौके पर ही करंट लगने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई, लेकिन परिवार के लोगों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इस पर पंचनामा के बाद शव को परिवार के सुपुर्द कर दिया गया।

पढ़ें-सुल्तानपुर: खेत में लगे तार में उतरा करंट, बालिका समेत दो की मौत, एक गंभीर

ताजा समाचार

रायबरेली: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप
कानपुर में पांच शातिर गिरफ्तार; ज्वैलर्स दुकान, बंद मकान और वाहन रहते टारगेट, 80 CCTV खंगालने के बाद पुलिस को मिली सफलता
गिद्धों की वापसी से खुशहाल हुआ पीलीभीत, अब क्षेत्र में सात प्रजातियां चिन्हित
लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन ने युवक को मारी टक्कर, इलाज के दौरान मौत
World TB Day; हमने नहीं छोड़ी दवा, टीबी को कर दिया दफा; टीबी चैंपियन संभावित मरीजों को कर रहे जागरूक...
30 मार्च से शुरू होंगे चैत्र नवरात्र; पंचग्रही योग में ग्रहों का सत्ता परिवर्तन, सूर्य देव होंगे नवसंवत्सर के राजा और मंत्री