बहराइच: 55 लाख की स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, पुलिस और एसएसबी की टीम ने की संयुक्त कार्रवाई

रूपईडीहा/बहराइच। पुलिस और एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान एक तस्कर को स्मैक के साथ पकड़ा है। बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस अधीक्षक केशव …
रूपईडीहा/बहराइच। पुलिस और एसएसबी जवानों ने गश्त के दौरान एक तस्कर को स्मैक के साथ पकड़ा है। बरामद स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए बताई जा रही है।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में रूपईडीहा के प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने उप निरीक्षक प्रेम चंद यादव, रवि सिंह यादव, अशोक तिवारी और एसएसबी के एएसआई कुलदीप ज्ञान, प्रवीण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, संतोष कुमार की टीम गठित कर गश्त के निर्देश दिया। पुलिस और एसएसबी के जवान शनिवार रात को आठ बजे स्टेशन मोड़ पर जांच कर रहे थे। तभी एक स्मैक तस्कर को पकड़ा।
उसके पास से 111 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। स्मैक को पुलिस ने सीज कर दिया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर तस्कर कुलदीप कुमार पुत्र अमेरिका प्रसाद रानीपुरवा केवलपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसएसबी के मुताबिक स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 55 लाख रुपए है।
यह भी पढ़ें:-UKSSSC पेपरलीक मामले में एसटीएफ ने हल्द्वानी से की 27वीं गिरफ्तारी, यूपी के चंदौली का रहने वाला है आरोपी शशिकांत