बदायूं: सप्लाई करने की बजाय चोरी किया रिफाइंड, दो गिरफ्तार
बदायूं, अमृत विचार। जिला देवरिया में सप्लाई करने के लिए बदायूं का ट्रक चालक और एक कंडक्टर बिहार की एक कंपनी से रिफाइंड लेकर आए थे। देवरिया में रिफाइंड उतारने की बजाय 850 टिन (पीपा) रिफाइंड चोरी कर लिया। कंपनी के कर्मचारी की ओर से ट्रक चालक और कंडक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई …
बदायूं, अमृत विचार। जिला देवरिया में सप्लाई करने के लिए बदायूं का ट्रक चालक और एक कंडक्टर बिहार की एक कंपनी से रिफाइंड लेकर आए थे। देवरिया में रिफाइंड उतारने की बजाय 850 टिन (पीपा) रिफाइंड चोरी कर लिया। कंपनी के कर्मचारी की ओर से ट्रक चालक और कंडक्टर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। कोतवाली सदर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए 785 टिन रिफाइंड बरामद किया है। जिसकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: पिता के सामने गोली मारकर बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
बिहार के जिला पूर्वी चम्मारंग के थाना पल्लवा के गांव आनंद सागर गम्हरिया निवासी अशोक कुमार यादव पुत्र नंद किशोर यादव ने छह अक्टूबर को कोतवाली सदर में तहरीर देकर बताया था कि वह बिहार की आर्यन इम्पैन्स रक्सौ कंपनी में कार्यरत है।
कंपनी तेल का काम करती है। 30 सितंबर को बदायूं के मोहल्ला पक्का बाग निवासी गंगा राम उर्फ राजू पुत्र स्व. रामभरोसे और थाना अलापुर के गांव सुंदर नगर निवासी आकाश पुत्र रामपाल साहू ट्रक में एक लीटर के 700 पाउच, 15 किलो टिन के 1150 पीस लोड करके ट्रक से निकले थे। गंगा राम ट्रक चला रहा था और आकाश कंडक्टर था। जो गोपालगंज के अनूप ट्रेडर्स को सप्लाई करने थे।
एक अक्टूबर को दोनों लोगों ने अनूप ट्रेडर्स पर 300 टिन रिफाइंड उतारा। शेष 850 टिन रिफाइंड जिला देवरिया के अर्यन्तया इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड पर उतारने की बजाय चोरी करके ले गए। अशोक कुमार की तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने 5 अक्टूबर को आरोपी गंगा राम और आकाश के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। वरिष्ठ उपनिरीक्षक अमर पाल सिंह को विवेचना दी गई थी।
एसएसपी ने खुलासा करने का निर्देश दिया था। कोतवाली पुलिस ने टीम लगाई थी। सदर कोतवाल हरपाल सिंह बालियान के निर्देशन में टीम ने गुरुवार को सुबह साढ़े 5 बजे दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की निशानदेही पर दास पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक यूपी 06 सीबी 6605 से 710 टिन रिफाइंड और 75 टिन रिफाइंड गंगा राम के घर से बरामद किया। 40 टिन गोरखपुर में बेचकर ट्रक में तेल डलवा लिया था। बदायूं पहुंचने के बाद 25 टिन फुटकर में बेच दी थीं।
ये भी पढ़ें- बदायूं: महिला अस्पताल की ओपीडी बनी अखाड़ा, आपस में भिड़ी महिलाएं, वीडियो वायरल