बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, दो घायल

बदायूं: दो बाइकों की भिड़ंत में बुजुर्ग की मौत, दो घायल

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सहसवान क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहां बुजुर्ग की मौत हो गई और दो घायलों को रेफर किया गया है। सहसवान नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी शमी …

बदायूं, अमृत विचार। कोतवाली सहसवान क्षेत्र में दो बाइकों की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। बाइकों पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया। जहां बुजुर्ग की मौत हो गई और दो घायलों को रेफर किया गया है।
सहसवान नगर के मोहल्ला रुस्तम टोला निवासी शमी अहमद (65) पुत्र शफी अहमद एक पेट्रोल पंप पर चौकीदार थे।

यह भी पढ़ें- बदायूं: ईको की टक्कर से बाइक सवार देवर-भाभी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पेट्रोल पंप पर काम खत्म होने के बाद गांव लोहा खेड़ा निवासी पंकज शर्मा अपनी बाइक से उन्हें छोड़ने के लिए जा रहे थे। बदायूं-सहसवान मार्ग पर अली पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बाइक से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। शमी अहमद, पंकज शर्मा और दूसरी बाइक पर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर शमी अहमद को राजकीय मेडिकल कॉलेज और अलीगढ़ रेफर किया गया। दूसरी बाइक वाले युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें- बदायूं: बच्ची की पिटाई पर टोका तो फंदा लगाकर महिला ने दी जान, मचा कोहराम

ताजा समाचार