बदहाल व्यवस्था : गौशाला में दो गोवंशी की मौत

अमृत विचार, इटावा। छुट्टा घूमने वाले मवेशियों को पनाह देने के लिए सरकार ने गोशालाएं तो बनवा दी, मगर व्यवस्थाएं बदहाल हैं। ताखा ब्लाक क्षेत्र की मुर्चा टांडेहार में बनी गोशाला में दो गोवंशों की मौत हो गई। उनके शव दो दिन से गोशाला में पडे़ हैं। जिनका मांस कुत्ते नोचकर खा रहे हैं। गोवंशों …
अमृत विचार, इटावा। छुट्टा घूमने वाले मवेशियों को पनाह देने के लिए सरकार ने गोशालाएं तो बनवा दी, मगर व्यवस्थाएं बदहाल हैं। ताखा ब्लाक क्षेत्र की मुर्चा टांडेहार में बनी गोशाला में दो गोवंशों की मौत हो गई। उनके शव दो दिन से गोशाला में पडे़ हैं। जिनका मांस कुत्ते नोचकर खा रहे हैं।
गोवंशों के मरने की जानकारी मीडिया के पहुंचने के बाद प्रशासन को हुई। मुर्चा टांडेहार गोशाला में लगभग 180 गोवंश मौजूद है। इन गोवंशों को खाने को सूखा भूसा दिया जाता है। गोशाला में केवल एक केयरटेकर रखा गया है।
पंचायत सचिव गामा यादव ने बताया कि गोशाला की व्यवस्थाओं के लिए पिछले तीन माह से कोई पैसा नहीं आया है। गोवंशों के भूसे की व्यवस्था करने के लिए कर्ज लेना पड़ रहा है। मृत गोवंशों के शवों को दफना दिया गया।
यह भी पढ़ें:- पीलीभीत: देवीपुरा गोशाला में धूप और बारिश से गोवंश को मिलेगी निजात, टिनशेड बनवा रहा गौरधाम परिवार