आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘An Action Hero’ 2 दिसंबर को रिलीज होगी, एक्टर ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

मुंबई। बॉलीवुड मल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ 02 दिसंबर को रिलीज होगी। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म का एक धुंधला पोस्टर शेयर किया। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “2 दिसंबर, 2022 तक धुंधलेपन में …
मुंबई। बॉलीवुड मल्टी टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना की आने वाली फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ 02 दिसंबर को रिलीज होगी।
एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी। उन्होंने फिल्म का एक धुंधला पोस्टर शेयर किया। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “2 दिसंबर, 2022 तक धुंधलेपन में रहिए।”
फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में मुख्य खलनायक के किरदार में जयदीप सिंह अहलावत नजर आएंगे।
फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध अय्यर कर रहे हैं। वहीं फिल्म को टी सीरीज और कलर्स येलो प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया जा रहा है, जिसे आनंद एल राय और भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं।
पढ़ें-नुसरत भरूचा की फिल्म ‘जनहित में जारी’ 10 जून को होगी रिलीज